बरेली:बारादरी थाना क्षेत्र स्थित रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में नर्सिंग की छात्रा का शव दुपट्टे के फंदे पर लटका मिला. पुलिस के पहुंचने से पहले ही कॉलेज प्रशासन ने कमरे में पंखे से छात्रा के शव को उतारकर मोर्चरी में रखवा दिया. कॉलेज प्रशासन ने घटना के एक घंटे बाद पुलिस को सूचना दी. छात्रा की मौत के बाद से उसका मोबाइल और कुछ जरूरी सामान भी गायब हैं.
- रामपुर में विलासपुर निवासी कार्तिक अधिकारी की 21 वर्षीय बेटी इतु अधिकारी रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज में बीएससी नर्सिंग थर्ड ईयर की छात्रा थी.
- सोमवार शाम को उसका शव उसके ही कमरे में फांसी पर लटका मिला. छात्रा की मौत से हॉस्टल में हड़कंप मच गया.
- कॉलेज प्रशासन ने आनन-फानन में बिना पुलिस को सूचना दिए इतू के शव को पंखे से उतारकर मोर्चरी में रखवा दिया.