बरेली: डीएसएम शुगर मिल में गन्ने से लदी ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली ने मैकेनिक को रौंद दिया. इस हादसे में मैकेनिक की मौत हो गई जबकि ट्रैक्टर ट्राली चालक मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद शव को ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे से निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर परिजन डीएसएम शुगर मिल स्थित फैक्टरी पहुंचे. गेट पर बैठकर परिजनों ने हंगामा किया. मृतक की पत्नी मुआवजा और बच्चों की पढ़ाई और नौकरी के लिए मांग करने लगी. मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रबंधतंत्र से वार्ता कर दो लाख रुपए में समझौता कराया, तब जाकर परिजन माने. करीब तीन घंटे के हंगामे के बाद परिजन शव लेकर चले गए.
जानकारी के मुताबिक गांव सिंधौली निवासी सोमपाल दिवाकर मीरगंज के मोहल्ला खानपुरा में रहकर नेशनल हाईवे के किनारे ट्रैक्टर ट्राली मैकेनिक का काम करता था. वह सिंधौली रोड पर डीएसएम शुगर मिल में ट्राली संभालने के लिए गया था.
तहसील मीरगंज के सिंधौली रोड पर स्थित डीएसएम शुगर मिल में रैप पर खराब पड़ी गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली की मिस्त्री सोमपाल मरम्मत कर रहा था. उसके बगल से ट्रैक्टर ट्राली गुजर रहीं थीं. एक ट्रैक्टर ट्राली ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. सोमपाल की मौके पर ही मौत हो गई.