बरेली: सावन के महीने में प्रदेश सरकार ने कांवड़ियों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं. कांवड़ियों को कोई दिक्कत न हो इसका खास ध्यान रखा जा रहा है. इसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए जिले के मेयर ने एक खास पहल करते हुए नगर निगम के तमाम पार्षदों के साथ शहर के अलखनाथ मंदिर में सफाई अभियान चलाया.
बरेली: मेयर ने मंदिरों में चलाया सफाई अभियान, खुद लगाई झाड़ू - मेयर ने चलाया सफाई अभियान
उत्तर प्रदेश के बरेली में मेयर ने की एक नई पहल. साफ-सफाई के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मेयर ने मंदिर में सफाई अभियान चलाया.
मेयर ने चलाया मंदिर में सफाई अभियान.
मेयर ने की मंदिर की सफाई-
- मेयर ने मंदिर परिसर में झाड़ू लगाकर गन्दगी को साफ किया, साथ ही परिसर में पानी से पोंछा भी लगाया.
- मंदिर में दूरदराज से आने वाले कांवड़ियों को गन्दगी का सामना न करना पड़े इसलिए यह अभियान शुरू किया गया.
- इस अभियान के तहत नगरवासीयों को भी साफ सफाई के प्रति जागरूक किया गया.
- मंदिर एक खास जगह है, क्योंकि यहां हजारो लोग आते हैं, इसीलिये इस जगह को चुना गया.
- मेयर का कहना है कि प्रदेश के दस स्मार्ट शहरो की सूची में बरेली भी शामिल है.
- इसलिए शहर के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है की वह शहर को स्मार्ट बनाने में अपना योगदान दें.
- मंदिर के महंत बाबा बालक गिरी ने कहा कि मेयर का मंदिर में सफाई अभियान बहुत अच्छा है.
- उनका मानना है कि साफ सफाई से लक्ष्मी जी खुश होती है.
- पूरा भारत वर्ष स्वच्छ होना चाहिए, इससे बीमारियां नहीं फैलती है.