बरेली:कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब को लेकर विवाद अब देशभर में गरमाता जा रहा है. यूपी में भी हिजाब पर सियासत शुरू हो गई है. अब बरेली में मौलाना तौकीर रजा (Maulana Tauqeer Raza) ने हिजाब को लेकर विवादित बयान दिया है. आरएसएस और भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा है कि इन्हें हिजाब से परेशानी नहीं है, बल्कि ये हमारी बेटियों को सही से निहार नहीं पाते हैं. साथ ही उन्होंने जींस और शॉर्ट्स पहनने पर भी एतराज जताया है.
दरअसल, हिजाब से शुरू हुई सियासत अब लड़कियों के जींस और शॉर्ट्स पहनने तक पहुंच गई है. हाल ही में कांग्रेस को समर्थन देकर और धर्म संसद लगाकर अपने विवादित बयानों से चर्चा में आए आईएमसी (इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने एक बार फिर से आपत्तिजनक बात कही है. उन्होंने हिजाब के विवाद को लेकर कहा कि इन्हें घूंघट से क्यों आपत्ति नहीं है? उन्होंने कहा कि पहले चरण में हुए मतदान से ये साफ है कि भारतीय जनता पार्टी का सफाया हो गया है.
इसे भी पढ़ें - अब उन्नाव की पीड़िता को न्याय दिलाएंगी निर्भया की अधिवक्ता सीमा कुशवाहा