बरेलीःआईएमसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर एक तरफा कार्रवाई का आरोप लगाया. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को धृतराष्ट्र बताते हुए भड़काऊ बयान दिये हैं. तौकीर ने कहा कि अगर पीएम ने अपनी आंख और कान नहीं खोले तो महाभारत हो सकती है. इसके साथ ही दिल्ली में जेल भरो आंदोलन की भी चेतावनी दी.
बरेली में मौलाना तौकीर रजा ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के दिए गये बयान की तारीफ की. उन्होंने कहा कि यूपी के सीएम का बयान तारीफे काबिल है. उन्होंने जिस तरह का फैसला लिया है, उसकी तारीफ की जानी चाहिए. इससे हमारे यूपी का माहौल ठीक रहेगा.
नमाज के वक्त लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा बजाने को लेकर मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि हनुमान चालासी पढ़िये, गायत्री मंत्र पढ़िये या फिर पूजा कीजिए, इसमें कोई एतराज नहीं है. लेकिन दूसरे धर्म से छेड़छाड़ या उनको सताने के लिए इस तरह का काम किया जाता है, तो इसकी जितनी निंदा की जाये वो कम है.
इसके साथ ही तौकीर रजा ने कहा कि अगर हनुमान चालीसा शांति के लिए कोई पढ़ता है तो अच्छी बात है, लेकिन उसकी नियत ये है कि वो दूसरों को दुख पहुंचाने के लिए दूसरों की अजान में खलल डालने के लिए नमाज के वक्त इस तरह का काम कर रहे हैं तो क्या इससे हनुमान जी खुश होंगे. इस तरह का जो काम कर रहे हैं, हम हिंदुओं की जिम्मेदारी है कि ऐसे लोगों के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए. ताकि देश का माहौल खराब न हो.
वहीं दिल्ली में हुए दंगों के बाद बुलडोजर की कार्रवाई पर मौलाना तौकीर रजा ने किसी एक प्रदेश या जिले का नाम न लेते हुए कहा कि पूरे देश में जिस तरह से बुलडोजर चल रहा है, अगर किसी ने जुर्म किया है तो उस पर ऑन द स्पॉट फैसला हो रहा है. किसी पर आरोप लगना और आरोपी तय होना दोनों में अंतर है. आरोपी के घर बुलडोजर चला देना ये अन्याय है. जिस घर में बुलडोजर चलाया जाता है उस घर के बाकी सदस्यों का क्या कसूर होता है.