बरेली :इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने शनिवार को बड़ा ऐलान करते हुए घोषणा की थी कि वे सोमवार को गिरफ्तारी देंगे, लेकिन सोमवार को एसएसपी और एसपी ग्रामीण लाव लश्कर के साथ उनके आवास पर पहुंचे. अधिकारियों के समझाने पर फिलहाल तौकीर रजा ने अपनी गिरफ्तारी देने के फैसले को टाल दिया है. बता दें कि रामपुर में मजार हाफिज साहब के संचालक फरहत जमाली के खिलाफ की गई पुलिसिया कार्रवाई पर रोष जताते हुए उन्होंने गिरफ्तारी की घोषणा की थी.
एडीजी के अवकाश से वापस आने का करेंगे इंतजार
IMC प्रमुख तौकीर रजा ने सोमवार को अपनी गिरफ्तारी देने के फैसले को बदलते हुए कहा कि फिलहाल अफसरों ने उनसे आकर अवगत कराया है कि एडीजीवर्तमान में अवकाश पर हैं. एडीजी के वापस आने तक वे गिरफ्तारी देने के अपने फैसले को वापस लेते हैं.
इस वजह से खफा हैं IMC प्रमुख
बता दें किआईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा बीते दिनों किसान आंदोलन की हिमायत में रामपुर में दरगाह सज्जादा नशींके साथ पुलिस अधिकारी द्वारा अभद्र व्यवहार किए जाने के बाद मुसलमानों और दरगाह में आस्था रखने वालों की नाराजगी पर रामपुर पहुंचे थे. रामपुर दरगाह के सज्जादा नशीं की गिरफ्तारी पर मौलाना तौकीर रजा तब भड़क उठे थे. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए ऐलान किया था कि खानकाहों को बचाने, उनकी हिफाजत करने व सज्जादगान को बेइज्जत किए जाने के खिलाफ सोमवार को वे गिरफ्तारी देंगे. सोमवार को दोपहर बाद वे दरगाह से निकलेंगे और एडीजी दफ्तर पहुंचकर गिरफ्तारी देंगे. ये जानकारी पुलिस और प्रशासन को थी, जिस पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण और एसपी ग्रामीण ने उनके आवास पर जाकर उनसे वार्ता की. अधिकारी तौकीर को मनाने में सफल रहे, जिसके बाद उन्होंने अपनी गिरफ्तारी के फैसले को वापस ले लिया.
...नहीं तो अकेले देंगे गिरफ्तारी
मौलाना तौकीर रजा दरगाह आला हजरत खानदान से ताल्लुक रखते हैं. फिलहाल उन्होंने प्रशासन को चेताया है कि अगर फरहत जमाली को जल्द नहीं छोड़ा गया तो वे अगले सोमवार को अकेले गिरफ्तारी देंगे. इस मौके पर उनके आवास पर उनके समर्थकों का जमावड़ा लग गया था.