बरेली:सोमवार को जिले में आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खां CAA के विरोध में धरने पर बैठे हैं. उनका कहना है कि सरकार द्वारा यह ज्यादती बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सरकार जल्द से जल्द इस कानून को वापस ले.
बरेली में CAA के खिलाफ मौलाना तौकीर का अनिश्चितकालीन धरना शुरू
उत्तर प्रदेश के बरेली में सोमवार को आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खां CAA के विरोध में धरने पर बैठ गए. उनका कहना है कि नोटबंदी की तरह ही मोदी सरकार हमें एक बार फिर से परेशान कर रही है.
सीएए के विरोध में बैठे धरने पर
एक तरफ देश भर में नागरिकता संशोधन कानून लागू कर दिया गया है, तो वहीं दूसरी तरफ अभी भी इसका विरोध बंद नहीं हुआ है. CAA और NRC के विरोध में सोमवार को मौलाना तौकीर रज़ा खां धरने पर बैठ हैं. उनका कहना है कि इस कानून को सरकार जल्द से जल्द वापस ले. हम इस तरह की कोई भी ज्यादती बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे. मोदी सरकार ने नोटबंदी कर जैसे हमें परेशान किया था, वैसे ही इस कानून को लागू कर हमें फिर से परेशान कर रही है.
इसे भी पढ़ें:- बरेली: NRC और CAA को लेकर एसएसपी ने चलाया जागरुकता अभियान