बरेली :देश की प्रमुख दरगाह आला हजरत के सज्जादानशीन मौलाना शहाबुद्दीन ने अयोध्या मसले पर सुप्रीम कोर्ट पर ही भरोसा जताया है. उन्होंने कहा कि अयोध्या मसले पर फैसला आस्था से नहीं कानूनी नजरिए से होना ठीक रहेगा. उन्होंने कहा कि मुसलमानों को सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है. इस मसले पर देश भर के उलेमा की राय लेने के लिए दरगाह पर बैठक बुलाई गई थी. बैठक में यह फैसला लिया गया कि अयोध्या में बाबरी मस्जिद पर जो भी फैसला सुप्रीम कोर्ट लेगा वो हमारे लिए मान्य होगा.
बरेली: अयोध्या मामले पर मौलाना शहाबुद्दीन बोले, सुप्रीम कोर्ट का फैसला हमें मान्य होगा
उत्तर प्रदेश के बरेली में दरगाह आला हजरत के मौलाना शहाबुद्दीन ने अयोध्या मसले पर कहा कि हम सब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के साथ हैं. सुप्रीम कोर्ट अयोध्या मामले में जो भी फैसला देगा वह हम मुसलमानों को मंजूर है.
दरगाह आला हजरत के सज्जादानशीन मौलाना शहाबुद्दीन