बरेली:जनपद की दरगाह आला हजरत से जुड़े संगठन ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने संभल से लोकसभा सासंद बर्क और पूर्व केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के बयानों पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान में मुसलमान सुरक्षित और महफूज है.
हिंदुस्तान में मुसलमान पूरी तरह से है सुरक्षित: मौलाना शहाबुद्दीन - मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का बयान
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि हिंदुस्तान में मुसलमान पूरी तरह से सुरक्षित है.
हिंदुस्तान में मुसलमानों के सुरक्षित न होने को लेकर लगातार प्रक्रिया दी जा रही है. इसी कड़ी में शनिवार को बरेली में दरगाह आला हजरत से जुड़े संगठन ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि हिंदुस्तान में मुसलमान पूरी तरह से सुरक्षित है. उसको किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है. यह कहना कि मुसलमान पाकिस्तान में सुरक्षित है. यह हिंदुस्तान के मुसलमानों के साथ नाइंसाफी है और हकीकत के खिलाफ है. हिंदुस्तान में मुसलमान आजादी के साथ नमाज, रोजा, जलसा, जुलूस सभी कार्यक्रम करता है और हमारे सारे त्योहार इस्लामी तरह से परंपराओं के अनुसार मनाए जाते हैं.
यह भी पढ़ें-सिविल अस्पताल का सर्वर ठप्प, दो घंटे परेशान रहे मरीज