बरेली:समान नागरिकता संहिता कानून को लेकर मुस्लिम लोगों ने विरोध प्रकट करना शुरू कर दिया है. इसी को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी ने दो टूक शब्दों में कहा है कि अगर समान नागरिकता संहिता कानून मुसलमानों पर थोपने का प्रयास किया गया, तो उसके खिलाफ कड़ा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.
समान नागरिक सहिंता अगर जबरन थोपी गई तो मुसलमान करेंगे विरोध: मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी - समान नागरिक संहिता पर मुस्लिम करेंगे विरोध
रेली में दरगाह आला हजरत से जुड़े संगठन ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी ने कहा है कि अगर समान नागरिकता संहिता कानून मुसलमानों पर थोपने का प्रयास किया गया, तो उसके खिलाफ कड़ा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.
काफी दिनों से देश में समान नागरिक सहिंता की चर्चा हो रही है. उत्तराखण्ड राज्य के चुनाव में ये मुद्दा बना था. उसके बाद हाल में हुए गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव में भी मुद्दा बनाया गया. अब संसद में भी इस पर प्रस्ताव पेश किया गया है. दरगाह आला हजरत से जुडे़ संगठन ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि अगर समान नागरिक सहिंता का कानून लागू किया जाता है तो देश में रहने वाले विभिन्न सम्प्रदाय के लोगों का सामाजिक ताना-बाना बिखर जाएगा.