उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर मौलाना तौकीर रजा पर दर्ज हुआ मुकदमा - मौलाना तौकीर रजा

यूपी के संभल जिले में इत्तेहाद-ए-मिलत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. दरअसल मौलाना तौकीर रजा ने प्रधानमंत्री व गृहमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया था.

etv bharat
मौलाना तौकीर रजा

By

Published : Feb 18, 2020, 4:30 AM IST

बरेली: मौलाना तौकीर रजा ने नखासा क्षेत्र में संशोधित नागरिकता कानून और राष्ट्रीय नागरिक पंजी के विरोध में जारी महिलाओं के प्रदर्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर अपमानजनक टिप्पणी की है. इसको लेकर जिले में मुस्लिम नेता के खिलाफ सोमवार को नखासा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया.

मौलाना तौकीर रजा पर दर्ज हुआ मुकदमा.


तौकीर रजा खां के खिलाफ केस दर्ज
संभल के नखासा में सीएए के विरोध में सभा के दौरान राहुल गांधी के बाद पुलवामा हमले की टाइमिंग पर मौलाना तौकीर ने सवाल उठाए थे. उन्होंने भाजपा पर सवाल उठाते हुए कहा कि इनके शासन काल में एक भी आतंकवादी हमला नहीं हुआ, ये कैसे हो गया. मौलाना तौकीर रजा ने भड़काऊ और आपत्तिजनक भाषण दिया. रजा ने प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को लेकर अपशब्द कहे थे. इस दौरान मुस्लिम नेता ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 'ढोंगी' कहा था.

इसे भी पढे़ं -मंत्री रघुराज सिंह का बुर्के पर विवादित बयान, भड़के मौलाना

मौलाना तौकीर रजा ने मीडिया से बातचीत में कहा
मैने किसी पर इल्जाम नहीं लगाया, मैंने सवाल उठाया और लगातार उठाता रहूंगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी आतंकवादी कहा गया, उन्होंने किसी पर कोई मुकदमा नहीं कराया. नोटिस के नाम पर अगर आंदोलन रोक लेगें तो यह गलत है. मुझे न मुकदमे से डर है और न ही गिरफ्तार होने से.

ABOUT THE AUTHOR

...view details