बरेली: नागरिकता संशोधन बिल को लेकर संसद से लेकर सड़क तक संग्राम मचा हुआ है.वहीं शहर कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित नौ महिला मस्जिद में मौलाना तौकीर रजा के नेतृत्व में शुक्रवार को हजारों लोग इकट्ठे हुए. इस दौरान इत्तिहाद मिल्लित कौंसिल (आईएमसी) प्रमुख मौलाना तौकीर ने नागरिकता संशोधन बिल का विरोध करते हुए सरकार से उसे वापस लेने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि हम सभी संविधान को मानने वाले हैं. वह संविधान में किसी तरह के फेरबदल से संतुष्ट नहीं हैं.
बरेली: आईएमसी प्रमुख तौकीर रजा ने कहा-संविधान पर सभी का हक, CAB को वापस ले सरकार - stroke in the soul of the constitution
पूर्वोत्तर के राज्यों के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी जगह-जगह नागरिकता संशोधन बिल की खिलाफ विरोध शुरू हो गया है. वहीं, आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर ने नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ बोलते हुए कहा कि अंबेडकर जी ने जो संविधान बनाया था, उसमें सभी को बराबरी का हक दिया गया था.
नागरिकता संशोधन बिल संविधान की आत्मा में आघात
मौलाना तौकीर ने नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ बोलते हुए कहा कि अंबेडकर जी ने जो संविधान बनाया था, उसमें सभी को बराबरी का हक दिया गया था. साथ ही उन्होंने कहा कि संविधान की आत्मा में आघात किया गया है. उनका कहना है सरकार को नागरिकता संशोधन बिल पर फौरी तौर पर पुनर्विचार करना चाहिए, क्योंकि वह अपने देश से प्यार करते हैं और उनका देश के लोकतंत्र पर विश्वास है. इसी को लेकर उन्होंने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन एडीएम सिटी को सौंपा.