उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तीन मंजिला कॉस्मेटिक दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक - प्रेम नगर थाना क्षेत्र में आग

बरेली के प्रेम नगर थाना क्षेत्र में तीन मंजिला कॉस्मेटिक दुकान में भीषण आग लग गई. वहीं, इस घटना में लाखों का नुकसान हुआ है.

etv bharat
कॉस्मेटिक दुकान में लगी भीषण आग

By

Published : Oct 26, 2022, 8:20 AM IST

बरेली:जनपद में दीपावली की रात जहां आग ने जमकर तांडव दिखाया तो मंगलवार की देर रात को भी प्रेम नगर थाना क्षेत्र (Prem Nagar police station area) के घनी बस्ती में बने कॉस्मेटिक सामान के गोदाम में अचानक आग (fire in three storey cosmetic shop) लग गई. आलम यह था कि धीरे-धीरे ने आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और तंग गलियों में गोदाम होने के चलते दमकल विभाग को आग पर काबू पाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. लेकिन कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

बरेली के प्रेम नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले संजय दुआ कॉस्मेटिक और खिलौनों के बड़े व्यापारी हैं. उनकी कुतुब खाने पर दुकान है. जबकि वह चहवाई मोहल्ले में रहते हैं. संजय दुआ ने अपने घर के सामने ही तीन मंजिला अपने मकान में कॉस्मेटिक और खिलौनों के सामान का गोदाम बना रखा था. बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर रात अचानक 3 मंजिला गोदाम में दूसरी मंजिल पर रखे सामान में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और तीसरी मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया. गोदाम में रखे प्लास्टिक और कॉस्मेटिक के सामान के चलते आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी और जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.

प्रेम नगर थाना क्षेत्र में बने तीन मंजिला गोदाम में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. लेकिन गोदाम तंग गलियों में होने के चलते दमकल कर्मियों को आग बुझाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़. घनी बस्ती और पतली गली में बने गोदाम तक पानी की गाड़ी नहीं पहुंच पाई, जिसके चलते लंबा पाइप लगाकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

तीन मंजिला बने गोदाम में भीषण आग लगने के बाद पुलिस ने एहतियातन गोदाम के आसपास के 6 मकानों को खाली करा दिया. मकानों से सामान तो नहीं निकाला है बल्कि मकानों में रहने वाले सभी व्यक्तियों को बाहर निकाल दिया गया है ताकि अगर आग आसपास के मकानों को अपनी चपेट में लेती है तो कोई भी उसकी चपेट में ना आ सके.

प्रेम नगर थाना के कोहाड़ापीर चौकी इंचार्ज सौरव यादव ने बताया कि संजय दुआ के कॉस्मेटिक और खिलौने के गोदाम में दूसरी और तीसरी मंजिल पर अचानक आग लग गई, जिसका कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. दमकल के कर्मियों की कई घंटों की कोशिश के बाद आग को बुझायाय अनुमान है कि इस घटना में लाखों का माल नष्ट हो गया है.

यह भी पढ़ें-गर्भवती पत्नी की गला दबाकर हत्या, शव को बोरे में भरकर फेंका




ABOUT THE AUTHOR

...view details