बरेली: बेसिक शिक्षा विभाग ने एक मास्क बैंक की स्थापना की है. इस बैंक में अभी तक लगभग 5000 मास्क जमा हो चुके हैं. यह मास्क स्काउट गाइड मास्टर, बेसिक शिक्षकों और खुद स्काउट गाइड ने अपने हाथों से बनाकर जमा किए हैं. जल्द ही इनका जरूरतमंदों के लिए वितरण शुरू हो जाएगा.
बेसिक शिक्षा अधिकारी यानी बीएसए दफ्तर में बिना मास्क के अब नो-एंट्री का नियम लागू कर दिया गया है. लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. इसके लिए गेट पर ही कोरोना हेल्प डेस्क बनाई गई है. हेल्प डेस्क लोगों को चेक करने के बाद ही एंट्री देता है. जिन लोगों के पास मास्क नहीं होता है, उन्हें मास्क भी दिया जाता है. बिना मुंह ढके किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया जाता है.