बरेली:यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Elections 2022) को लेकर आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने सोमवार को कांग्रेस को समर्थन दिया था. वो मंगलवार को कांग्रेस महानगर अध्यक्ष के घर पर पत्रकारों से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की तारीफ के साथ ही आलोचना भी की. बरेली में तौकीर रजा ने कहा कि बाटला हाउस में मरने वाले आतंकवादी नहीं थे. उन्हें शहीद का दर्जा मिलना चाहिए.
बरेली में तौकीर रजा ने कहा कि हम हमेशा कांग्रेस के खिलाफ रहे, लेकिन 2009 में हम कांग्रेस के साथ थे. मुसलमानों ने आपको पेरोल पर छोड़ा है. सरकार बनने के बाद कहा था कि हम बाटला हाउस की जांच करवाएंगे. बाटला हाउस एनकाउंटर में जो मारे गए, वो आतंकवादी नहीं थे. उन्हें शहीद का दर्जा मिलना चाहिए. कांग्रेस ने इस मामले में जांच नहीं करवाई. पार्टी ने कहा कि इससे पुलिस का मनोबल टूटेगा. कांग्रेस से मेरी शिकायत हमेशा रही है. हमेशा कांग्रेस की मुखालफत करता रहूंगा. अब लगता है कि केवल ये दोनों भाई बहन (प्रियंका गांधी और राहुल गांधी) हैं, जिनकी केवल यूपी को ही नहीं बल्कि पूरे देश को जरूरत हैं.