बरेलीः शाही थाना क्षेत्र के पंथरा गांव में शुक्रवार को 22 वर्षीय विवाहिता का शव कमरे में मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पर मायके से पहुंचे पिता ने पति समेत ससुराल पक्ष के चार लोगों पर बेटी की हत्या कर शव फंदे से लटकाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने पिता की तहरीर पर
15 माह पहले हुई थी शादी
बहेड़ी थाना क्षेत्र के जोखनपुर गांव निवासी शिवदयाल ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी का विवाह 15 माह पहले शाही थाना क्षेत्र के पंथरा गांव निवासी कृष्णपाल के साथ हिंदू रीति रिवाज से किया था. ससुराल वाले विवाह में दिए गए दहेज से खुश नहीं थे. विवाह के बाद एक मोटरसाइकिल सोने व नकदी आदि की मांग कर बेटी का उत्पीड़न कर रहे थे.
हत्या कर लटका दिया
मृतका के पिता शिवदयाल ने बताया कि शुक्रवार को पति कृष्णपाल, ससुर टोड़ी लाल, जेठ रिंकू और जेठानी प्रीति सहित चारों ने मिलकर उनकी बेटी पिंकी की हत्या करने के बाद गले में साड़ी का फंदा डालकर लटका दिया.