उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थतियों मे विवाहिता की मौत, पिता ने लगाया दहेज हत्या का आरोप, मुकदमा दर्ज - Married woman dies in bareilly

बरेली में संदिग्ध परिस्थतियों मे विवाहिता की मौत हो गई. पिता ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है.

विवाहिता की मौत
विवाहिता की मौत

By

Published : Oct 11, 2022, 11:08 PM IST

बरेली:एक विवाहिता की संदिग्ध हालत मे जिला अस्पताल मे मौत हो(Married woman dies in bareilly) गई. मायके वालो के पहुंचने पर मृतका के ससुराल वाले शव छोड़ मकान में ताला लगाकर भाग गए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

भुता थाना क्षेत्र के गांव अहिरोला निवासी शेर सिंह ने अपनी बेटी माया देवी की शादी 7 जुलाई 2016 को भोजीपुरा गांव घंघोरा पिपरिया मे रुकमंगल उर्फ रिंकू के साथ की थी. थाने में दर्ज रिपोर्ट मे शेर सिंह ने आरोप लगाया है कि बेटी की ससुराल वाले दहेज मे मोटरसाइकिल की मांग करते थे. मांग पूरी न होने पर लड़की को प्रताड़ित करते थे. इस बीच माया ने एक बेटी और एक बेटे को जन्म दिया. फिर भी ससुराल वालो का उत्पीड़न कम नहीं हुआ. करीब बीस दिन पहले बाइक की मांग को लेकर मायादेवी को उसके ससुरालियों ने बेरहमी से पीटा. इससे वह बीमार हो गई.

कार्रवाई से बचने के लिए ससुराल वालो ने मायादेवी को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. इलाज के दौरान मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे मायादेवी की जिला अस्पताल में मौत हो गई. पड़ोसियों की सूचना पर मायके वाले मायादेवी की ससुराल पहुंचे. जहां ससुराल वाले अंतिम संंस्कार की तैयारी कर रहे थे. लेकिन, मायके वालों के देखकर सभी घर में ताला डालकर भाग गए. सूचना पर भोजीपुरा थाने से इंस्पेक्टर क्राइम हरेंद्र सिंह फोर्स को लेकर पहुंचे.

नायब तहसीलदार भोजीपुरा विदित कुमार ने पंचायत नामे की कार्रवाई पूरी की. मृतका के पिता की तहरीर पर रुकमंगल सिंह उर्फ रिंकू (पति) राजाराम (ससुर) मैंना देवी सास, रविंद्र व रक्षपाल देवर के खिलाफ दहेज हत्या व दहेज अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. इस मामले में इंस्पेक्टर क्राइम भोजीपुरा हरेंद्र सिंह ने बताया कि मृतका के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विवेचना के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details