बरेली:जनपद के सिरौली थाना क्षेत्र में निकाह से पहले दूल्हा-दुल्हन पक्ष में दहेज को लेकर झगड़ा हो गया. जिसके चलते बिना दुल्हन के ही बारात वापस लौट गई. वहीं, लड़की पक्ष ने दूल्हे पक्ष के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल, पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.
सिरौली थाना क्षेत्र में सोमवार को रामपुर जिला के शाहबाद से एक दूल्हा सज धज कर बारात लेकर दुल्हन के द्वार पहुंचा था. इसके बाद बाराती और घर आए मेहमान खाना खाने लगे. खुशी-खुशी निकाह की तैयारियां हो रही थी. सभी मेहमान निकाह के पलों का इंतजार कर रहे थे. लड़की पक्ष का कहना है खाना खाने के बाद बाराती दहेज का समान देखने के लिए पहुंचे. जहां पर मोटरसाइकिल, वाशिंग मशीन और दूल्हे का कोट पैंट कोट नहीं था. जिसपर बाराती नाराज होने लगे और इस सब समान की मांग की. जिसपर दोनों पक्षों में विवाद हो गया और मारपीट की नौबत आ गई. जिसके बाद दूल्हा बिना निकाह किए दुल्हन के बिना बारात लेकर वापस लौट गया. दुल्हन पक्ष ने सिरौली थाने में दूल्हा पक्ष के खिलाफ लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.
सिरौली थाने के इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि दुल्हन की मां की तरफ से एक शिकायती पत्र पुलिस को मिला है. जिसमें दहेज की मांग पूरी न करने पर बारात वापस ले जाने का आरोप लगाया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.