बरेली:जिलेमें 3 सौ बेड का सरकारी कोविड हॉस्पिटल स्टाफ की कमी से जूझ रहा है. इस कमी को दूर करने के लिए बरेली के बड़े उद्योगपति शकील कुरेशी ने मदद का हाथ बढ़ाया है. उन्होंने डॉक्टर सहित 12 ट्रेंड मेडिकल स्टाफ को हॉस्पिटल को दिया है , जो हॉस्पिटल में भर्ती कोविड मरीजों के इलाज में मदद कर हॉस्पिटल का सहयोग कर रहे हैं. 12 मेडिकल स्टॉफ आने से अब कोविड के मरीजों को और बेहतर इलाज मिलने की उम्मीद है.
स्टाफ की कमी से जूझ रहा था कोविड अस्पताल, 'मारिया फाउंडेशन' ने की मदद - मारिया फाउंडेशन
उत्तर प्रदेश के बरेली का सरकारी कोविड 19 अस्पताल कई दिनों से स्टाफ की कमी से जूझ रहा था, जिसके देखते हुए जिले के बड़े उद्योगपति शकील कुरेशी ने मदद का हाथ बढ़ाते हुए अस्पताल को डॉक्टर सहित 12 ट्रेंड मेडिकल स्टाफ दिया है.
मारिया फाउंडेशन ने तैनात किए वॉलंटियर
मारिया फाउंडेशन के संस्थापक शकील कुरेशी को पता चला कि बरेली का 300 बेड का सरकारी कोविड-19 अस्पताल स्टाफ की कमी से जूझ रहा है, जिसके बाद उन्होंने जिलाधिकारी से अप्रूवल लेकर दो डॉक्टरों सहित 12 कर्मचारियों को 300 बेड के हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं देने के लिए तैनात कर दिया है. मारिया फाउंडेशन के द्वारा भेजे गए वालंटियरों अपनी जिम्मेदारी संभाल ली है. इन वालंटियरों में दो महिला स्टाफ के साथ साथ सफाई कर्मचारी भी हैं, जो अस्पताल की साफ सफाई का काम कर रहे हैं. मारिया फाउंडेशन डॉक्टर सहित पूरे स्टाफ का पूरा खर्चा उठाएगा और हॉस्पिटल को फ्री में अपनी सेवाएं देगा.