उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अकाली नेता मनजिंदर सिंह सिरसा बीसलपुर में गिरफ्तार, देर रात दिल्ली भेजा - मनजिंदर सिंह सिरसा को खीरी में रैली की अनुमति नहीं मिली

दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष और अकाली दल के नेता मनजिन्दर सिंह सिरसा को बरेली पुलिस ने पीलीभीत में प्रवेश करते समय गिरफ्तार कर लिया गया. वह दिल्ली से लखीमपुर खीरी जा रहे थे. लखीमपुर खीरी प्रशासन ने आशंका जताई थी कि उनके लखीमपुर खीरी जाने से कानून व्यवस्था बिगड़ने का खतरा है.

अकाली नेता मनजिंदर सिंह सिरसा गिरफ्तार.
अकाली नेता मनजिंदर सिंह सिरसा गिरफ्तार.

By

Published : Jan 22, 2021, 2:11 AM IST

Updated : Jan 22, 2021, 3:19 AM IST

बरेलीः दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमेटी के प्रेसिडेंट और अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा को गुरुवार को जिला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के समय मनजिंदर सिंह लखीमपुर खीरी में किसान रैली करने जा रहे थे. बरेली पुलिस ने अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा को बरेली के सीओ फर्स्ट बीसलपुर में रोक लिया. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

अकाली नेता मनजिंदर सिंह सिरसा गिरफ्तार.

दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष और अकाली दल के नेता मनजिन्दर सिंह सिरसा को बरेली पुलिस ने पीलीभीत में प्रवेश करते समय गिरफ्तार कर लिया गया. वह दिल्ली से लखीमपुर खीरी जा रहे थे. लखीमपुर खीरी प्रशासन ने आशंका जताई थी कि उनके लखीमपुर खीरी जाने से कानून व्यवस्था बिगड़ने का खतरा है. इसके बाद मनजिन्दर सिंह सिरसा को गिरफ्तार करके बरेली पुलिस लाइन ले जाया गया. बरेली पुलिस लाइन से मनजिन्दर सिंह सिरसा को दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

मनजिंदर सिंह सिरसा गिरफ्तारी के समय लखीमपुर खीरी में एक रैली करने जा रहे थे. पीलीभीत में प्रवेश करने से पहले ही बरेली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और उन्हें बरेली पुलिस लाइन ले आई. सरकार और किसानों के बीच चल रहे गतिरोध को देखते हुए उन्हें खीरी में रैली की अनुमति नहीं दी गई थी. बरेली पुलिस लाइन में अधिकारियों ने उन्हें बहुत देर तक समझाया. इसके बाद उन्हें वापस दिल्ली भेज दिया गया.

ट्वीट कर दी जानकारी

दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष और अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट कर अपनी गिरफ्तारी की जानकारी दी. साथ ही बताया कि उन्हें बरेली पुलिस लेकर गई है. इस संबंध में बरेली पुलिस कई घंटे तक चुप्पी साधे रही. अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह ने ट्वीट कर बताया कि उन्हें बीसलपुर में रोककर गिरफ्तार कर लिया गया है. ट्वीट में उन्होंने बताया कि उन्हें बरेली के सीओ फर्स्ट ने गिरफ्तार किया है.

Last Updated : Jan 22, 2021, 3:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details