बरेली:जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में एक व्यक्ति बकरे को लेकर इंसाफ की गुहार लगाने पहुंच गया. पीड़ित का आरोप है की उसे कुछ लोगों ने बकरा बेचने के नाम पर 5000 ठग लिए है. पैसे लेकर उसे सांड बकरा दिया गया है. पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग के साथ रुपये वापस कराने की मांग की है.
बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाले बाबूराम मौर्या ने कुछ दिन पहले दूसरे गांव निवासी कुछ लोगों से एक बकरा 5,000 रुये में खरीदा था. बाबूराम मौर्य को जब खरीदे हुए बकरे के बारे में पता तो उसे अपने साथ ठगी होने का पता चला. बाबूराम का कहना है कि यह बकरा गांव के एक व्यक्ति के द्वारा छोड़ा हुआ बकरा है. इसीलिए इस बकरे को न बेचा जा सकता है और न ही इसको कोई खरीदेगा. क्योंकि यह मन्नत के नाम पर जंगलों में छोड़ दिया जाता है.