उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बकरा लेकर इंसाफ की गुहार लगाने एसएसपी कर्यालय पहुंचा व्यक्ति - man reached SP office with a goat

बरेली में एसपी ऑफिस में बकरा लेकर इंसाफ मांगने एक युवक पहुंचा. पीड़ित ने बकरा खरीदने में ठगी होने का आरोप लगाया है. एसपी ने पूरे मामले में जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.

बकरे के साथ इंसाफ मांगने
बकरे के साथ इंसाफ मांगने

By

Published : Dec 13, 2022, 10:17 PM IST

बरेली:जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में एक व्यक्ति बकरे को लेकर इंसाफ की गुहार लगाने पहुंच गया. पीड़ित का आरोप है की उसे कुछ लोगों ने बकरा बेचने के नाम पर 5000 ठग लिए है. पैसे लेकर उसे सांड बकरा दिया गया है. पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग के साथ रुपये वापस कराने की मांग की है.

जानकारी देता पीड़ित

बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाले बाबूराम मौर्या ने कुछ दिन पहले दूसरे गांव निवासी कुछ लोगों से एक बकरा 5,000 रुये में खरीदा था. बाबूराम मौर्य को जब खरीदे हुए बकरे के बारे में पता तो उसे अपने साथ ठगी होने का पता चला. बाबूराम का कहना है कि यह बकरा गांव के एक व्यक्ति के द्वारा छोड़ा हुआ बकरा है. इसीलिए इस बकरे को न बेचा जा सकता है और न ही इसको कोई खरीदेगा. क्योंकि यह मन्नत के नाम पर जंगलों में छोड़ दिया जाता है.

बाबूराम मौर्या को जब हकीकत पता चली तो उन्होंने स्थानीय पुलिस से मामले की शिकायत की. लेकिन पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी. जिसके बाद बाबूराम परेशान होकर मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय का रुख किया. एसपी ऑफिस में बाबूराम बकरे को अपने साथ लेकर पहुंचा. पीड़ित ने एसपी ऑफिस में लिखित शिकायत देते हुए पैसे वापस कराने और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

जांच कर कार्रवाई का दिया आश्वासन:इस मामले में क्षेत्र अधिकारी ने प्रदोष त्रिपाठी ने बताया कि एक फरियादी बकरा खरीदने के मामले की शिकायत लेकर आया था. उस मामले में भोजीपुरा थाने की पुलिस को जांच कर वैधानिक कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

यह भी पढे़ं: पुलिस कस्टडी से छूटकर भागी महिला, पकड़ने गई 2 महिला पुलिसकर्मियों को दांतों से काटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details