उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली अस्पताल में भर्ती युवती के साथ शोहदे ने किया छेड़छाड़, गिरफ्तार - युवती के साथ छेड़छाड़

बरेली जिला अस्पताल से शर्मनाक घटना सामने आई है. जहां सरकारी अस्पताल में भर्ती युवती के साथ शराब के नशे में युवक ने अश्लील हरकतें की. घटना की जानकारी पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

आरोपी.
आरोपी.

By

Published : Aug 31, 2022, 10:04 AM IST

बरेली:उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में भर्ती महिला मरीज अब अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं. ताजा मामला बरेली के जिला अस्पताल के फीमेल वार्ड का है. जहां नारी निकेतन से इलाज के लिए लाई गई एक युवती के साथ वार्ड में भर्ती एक अन्य महिला के बेटे ने शराब के नशे में अश्लील हरकतें करना शुरू कर दी. गनीमत रही कि उसकी सुरक्षा में लगी महिला होमगार्ड ने उसको देख लिया वरना बड़ी घटना घटित हो सकती थी.

बरेली के नारी निकेतन में रहने वाली एक युवती की कुछ दिनों से तबियत खराब चल रही थी, जिसके इलाज के लिए उसे कुछ दिन पहले ही बरेली के जिला अस्पताल के फीमेल वार्ड में भर्ती कराया गया था. जहां युवती को डॉक्टर ने भर्ती कर इलाज कर रहे थे और उसकी सुरक्षा में एक होमगार्ड रानी रघुवंशी को तैनात किया गया था.

बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात फीमेल वार्ड में ही भर्ती एक महिला मरीज का बेटा सुमंत मिश्रा ने शराब के नशे में वार्ड में भर्ती युवती के साथ अश्लील हरकत करना शुरू कर दिया. गौरतलब है कि अस्पताल में भर्ती युवती इस हालत में नहीं थी कि वह युवक की अश्लील हरकतों का विरोध कर सकें या चिल्ला सके. इसी का फायदा उठाकर युवक ने अस्पताल में भर्ती युवती के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया. वहीं, युवती की सुरक्षा में लगी महिला होमगार्ड मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो गया.

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
बरेली के शहर कोतवाली क्षेत्र में बने जिला अस्पताल के महिला वार्ड में भर्ती नारी निकेतन की युवती के साथ अश्लील हरकत करने के मामले में होमगार्ड रानी रघुवंशी की तहरीर पर आरोपी सुमंत मिश्रा के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे कुछ देर बाद गिरफ्तार कर लिया गया.

शहर कोतवाली के इंस्पेक्टर हिमांशु ने बताया कि जिला अस्पताल में भर्ती नारी निकेतन की युवती के साथ एक अन्य महिला मरीज के बेटे ने शराब के नशे में अश्लील हरकत की, जिसका मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस मामले की विवेचना करें.

इसे भी पढे़ं-देवरिया का 'अश्लील थानेदार' गिरफ्तार, DIG ने किया बर्खास्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details