बरेली: मामा-भांजे के बीच बढ़े विवाद को लेकर भांजे ने मामा की गोली मारकर हत्या कर दी. खेत की बटाई को लेकर दोनों के बीच विवाद खड़ा हुआ था. इसके बाद भांजे ने अपने भाइयों और पिता के साथ मिलकर दिनदहाड़े हत्या की वारदात को अंजाम दिया. सरेआम हुई हत्या की वारदात के बाद मौके पर पहुंंची पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक फरार हो गया है.
बरेली: पारिवारिक विवाद के चलते भांजे ने मामा की दिनदहाड़े गोली मारकर की हत्या
बरेली में पारिवारिक विवाद के चलते भांजे ने अपने मामा की गोली मारकर हत्या कर दी. खेत की बटाई को लेकर मामा-भांजे में विवाद शुरू हुआ था. इस घटना को अंजाम देने में तीन और लोग शामिल थे.
वीरपाल गिरी का खेत की बटाई को लेकर अपने भांजे सुरेंद्र गिरी से विवाद हो गया था, जिसके बाद वीरपाल गांव की एक दुकान तक गए थे, जहां सुशील ने उन्हें पकड़ लिया. इसके बाद पहले से घात लगाए बैठे सुरेंद्र, मोनू और प्रेमपाल आ गए, जिसके बाद वीरपाल को गोलियों से भून दिया गया. वीरपाल की बहन ने बताया की कुछ दिन पहले इन लोगों ने उस पर भी जानलेवा हमला किया था. उस वक्त पुलिस ने उचित कार्रवाई नहीं की.
एएसपी अभिषेक वर्मा का कहना है की वीरपाल का सुरेंद्र, सुशील, मोनू और प्रेमपाल से विवाद चल रहा था. कुछ दिन पहले इन लोगों ने वीरपाल की बहन मायादेवी के साथ मारपीट की थी, जिसकी एनसीआर थाने में दर्ज की गई थी. आज सुबह इन चारों लोगों ने वीरपाल की गोली मारकर हत्या कर दी. इस मामले में सुशील, सुरेंद्र और मोनू को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि प्रेमपाल अभी फरार है.