उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तरबूज के लालच में युवक की गई जान - बरेली में नदी में डूबा युवक

उत्तर प्रदेश के बरेली में नदी में बह रहे तरबूजों के निकालने की चाहत में एक युवक नदी में कूद पड़ा. नदी में वह खुद को संभाल नहीं पाया.

बरेली में डूबा युवक
बरेली में डूबा युवक

By

Published : May 24, 2021, 5:01 AM IST

बरेलीः जिले में एक युवक को तरबूज की चाहत में अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. नदी में बह रहे तरबूजों को निकालने के चक्कर में युवक गहरे पानी में डूब गया और उसकी मौत हो गई. मामला बरेली के थाना शेरगढ़ क्षेत्र की किच्छा नदी का है. पुलिस ने 2 दिन बाद गोताखोरों की मदद से शव को तलाश कर पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेज दिया है.

ये है पूरा मामला
जिले के थाना शीशगढ़ के कस्बा पुर गांव का रहने वाला लाल सिंह खेती-बाड़ी कर अपने परिवार का पेट पालता था. बताया जा रहा है कि दो दिन पहले जब नदी में तेज बहाव था तो उसमें तरबूज बह रहे थे. नदी में बह रहे तरबूजों को निकालने के लिए लाल सिंह किच्छा नदी के पानी में उतर गया. बताया जा रहा है कि किच्छा नदी में पानी का बहाव बहुत तेज था और उसमें नदी के किनारे तरबूज की फसल थी. किच्छा नदी के पानी बह रहे तरबूजों को निकालने के लिए लाल सिंह नदी में कूद गया और गहरे पानी में जा पहुंचा और डूब गया.

ग्रामीणों ने देखा आंखों देखा नजारा
जिस वक्त लाल सिंह तरबूज निकालने के लिए नदी के गहरे पानी में जा रहा था उस वक्त नदी के आसपास खड़े लोग उस नजारे को देख रहे थे पर वह जब तक समझ पाते तब तक लाल सिंह गहरे पानी में डूब गया.

दो दिन बाद मिली लाश
लाल सिंह के पानी में डूब जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से लाल सिंह को तलाश करने की कोशिश की पर दो दिन बाद (रविवार) लाल सिंह की लाश किच्छा नदी से बरामद हुई.

इसे भी पढ़ेंः कुत्तों के शव नोंचने के बाद जागा प्रशासन, रेत से ओढ़ा रहा मुर्दों को कफन

पुलिस ने भेजा पोस्टमार्टम के लिए
पुलिस ने गोताखोरों की मदद से लाश को निकालकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. लाल सिंह की मौत के बाद उसके घर में कोहराम मच गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details