बरेली:उत्तर प्रदेश के बरेली में 65 बर्षीय बुजुर्ग महिला को अपने दामाद से मिठाई लेना महंगा पड़ गया. मिठाई लेने से नाराज महिला के पति ने पहले तो बुजुर्ग की पिटाई की और फिर तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया. महिला ने पुलिस से शिकायत कर आरोपी पति और बेटे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
यह है मामला
दरअसल, शाही थाना क्षेत्र की रहने वाली 65 वर्षीय महिला की बेटी ने 3 साल पहले परिवार की बिना मर्जी से प्रेम विवाह किया था. बेटी के प्रेम विवाह से नाराज परिजनों ने उससे नाता तोड़ दिया. इस दौरान जब बेटी को बच्चा हुआ तो उसने खुशी की मिठाई अपने मायके भेजी. जहां घर में मौजूद 65 वर्षीय महिला ने दामाद से मिठाई ले ली.
मिठाई लेने पर बुजुर्ग को दिया तीन तलाक
65 वर्षीय महिला द्वारा अपने दामाद से मिठाई लेने की जानकारी जैसे ही उसके पति और बेटे को हुई तो गुस्से से आग बबूला हो गए. आरोप है कि मिठाई लेने से नाराज महिला के पति और बेटों ने जमकर पिटाई कर दी. इतना ही नहीं महिला की मानें तो उसे तलाक देकर मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया.
महिला ने की पुलिस से शिकायत
मारपीट कर तलाक देकर घर से निकाली गई पीड़िता ने बरेली के शाही थाने की पुलिस से 70 वर्षीय पति और बेटों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि बुजुर्ग महिला की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है और जांच में जो निकल कर आएगा, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढे़ं-Corona Effect: कब आएंगे होटलों में मेहमान, हर महीने 500 करोड़ का नुकसान