बरेली: जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम 5:43 बजे लाइलाज बीमारी से परेशान युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. फाटक के गेटमैन ने हादसे की सूचना नगरिया रेलवे स्टेशन के कैबिन मैन को दी. साथ ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षत-विक्षत अवस्था में पड़े युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या. इसे भी पढें:-मुरादाबाद: किसान परिवार ने एसएसपी दफ्तर के सामने की आत्मदाह की कोशिश
युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या
- मामला जिले के मीरगंज क्षेत्र के धनेली पूर्वी गांव का है.
- जहां एक 26 वर्षीय युवक गांव में स्थित रेलवे फाटक पर बाइक लेकर पहुंचा.
- बरेली दिशा से आ रही जननायक एक्सप्रेस को देख युवक ने बाइक को फाटक के किनारे खड़ा कर दिया.
- ट्रेन के नजदीक आने पर युवक ने पटरियों पर छलांग लगा दी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई
- फाटक के गेटमैन ने हादसे की सूचना नगरिया रेलवे स्टेशन के कैबिन मैन को दी.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षत-विक्षत अवस्था में पड़े युवक के शव को कब्जे में ले लिया.
- मृतक युवक की पहचान कृपिया पांडे निवासी रूपचंद के पुत्र अखिलेश दिवाकर के रूप में की गई.
परिजनों ने दी बीमारी की जानकारी
सूचना पर पहुंचे मृतक युवक के परिजनों ने बताया कि मृतक युवक मानसिक रोगी था. उसका इलाज जिले के एक प्राइवेट मानसिक चिकित्सालय में कराया जा रहा था. मृतक की छह वर्ष पूर्व शादी हुई थी. शादी के एक साल बाद उसकी पत्नी ने बीमारी के चलते युवक को तलाक दे दिया था. युवक की मानसिक हालत बेहद खराब हो गई थी. कुछ दिनों पूर्व मृतक ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या का भी प्रयास किया था. लाइलाज हो चुकी मानसिक बीमारी से तंग आकर अखिलेश ने आत्मघाती कदम उठा लिया और ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी.