बरेली: जिले के धनेटा रेलवे स्टेशन का ऐसा मामला सामने आया है, जहां सुबह सात बजे जाने वाली वीएसएन मालगाड़ी के सामने कूदकर युवक ने आत्महत्या की है. युवक की पहचान मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव जौनेर निवासी गुलाम मोहम्मद के रूप में हुई है. वहीं आत्महत्या के कारणों का कोई खुलासा नहीं हो सका है.
ट्रेनके सामने कूदकर युवक ने की आत्महत्या
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों के बयान लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. मृतक के चाचा सरफराज ने बताया कि गुलाम मोहम्मद अविवाहित था परिवार में सबसे बड़ा था.तीन भाई दो बहनों में अकेले कमाने वाला लड़का था. जो रोजाना मिनी रिक्शा चलाकर परिवार का पालन पोषण करता था. गुरुवार रात्रि में परिवार में झगड़ा हो गया था, लेकिन रात तक सब कुछ सही था. पता नहीं सरफराज कब घर से निकल गया और यह कदम उठा लिया.