बरेलीःउत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में युवा वोटरों को आकर्षित करने के लिए कैबिनेट की बैठक कर विद्यार्थियों के लिए स्मार्टफोन और टैबलेट देने की बात कही थी. यूपी फ्री टैबलेट-स्मार्टफोन योजना (UP Free Tablet-Smartphone Schem) के तहत अब विद्यार्थियों को स्मार्टफोन और टैबलेट देने के लिए विश्वविद्यालयों से विद्यार्थियों का डाटा मंगाया जा रहा है. इसी कड़ी में बरेली के महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले महाविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का उत्तर प्रदेश शासन को भेज दिया गया है.
एमजेपी रोहिलखंड विश्वविद्यालय ने स्मार्टफोन-टैबलेट के लिए विद्यार्थियों का डाटा भेजा
उत्तर प्रदेश सरकार ने विद्यार्थियों को टैबलेट और स्मार्ट फोन देने के लिए विश्वविद्यालयों से डांटा मांगा गया था. इसके बाद बरेली की महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय (Mahatma Jyotiba Phule Rohilkhand University) के महाविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का डाटा उत्तर प्रदेश सरकार को भेज दिया गया है.
महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय.
बरेली कॉलेज में बीएससी सेकंड ईयर की छात्रा प्रतीक्षा सिंह ने बताया कि टैबलेट या स्मार्टफोन मिलने से पढ़ाई में बहुत मदद मिलेगी. छात्रा ने बताया कि काफी विद्यार्थी ऐसे हैं जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है, जबकि आजकल ऑनलाइन पढ़ाई का जमाना है. ऐसे में स्मार्टफोन और टैबलेट मिलने से विद्यार्थियों को काफी फायदा मिलेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप