बरेली: महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज (Mahamandaleshwar Swami Kailashanand Giri Maharaj) शुक्रवार को बरेली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी की जमकर तारीफ की. कहा कि अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर, उज्जैन में बने महाकाल मंदिर, काशी कॉरिडोर, केदारनाथ और बद्रीनाथ मंदिर के निर्माण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अहम भूमिका है. 2024 के लिए मेरा आशिर्वाद पीएम मोदी के लिए है.
महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि बरेली शहर मेरी कर्म भूमि रही है. अपने जीवन मे आत्मधिक की शुरुआत यही से की है. मैं यहां 3 साल तक आश्रम में रहा हूं. मुझे लगता है कि भारतीय संस्कृति में बरेली का महत्वपूर्ण स्थान रहा है. मैं भारतीय संस्कृति को जनमानस तक पहुंचने का कार्य कर रहा हूं. अयोध्या का राम मंदिर इतिहास का सबसे बड़ा मंदिर बनने जा रहा है. राम मंदिर कि भव्यता और दिव्यता अवर्णिये और अनोखी होंगी.