उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस के हाथ-पांव फूले

यूपी के बरेली में मां सरस्वती जूनियर हाईस्कूल को पत्र देकर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. पत्र में पुलावामा जैसे हमले को दोहराने की बात की गई है, मामले की सूचना मिलने पर पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है.

etv bharat
मां सरस्वती जूनियर हाईस्कूल

By

Published : Feb 17, 2020, 9:37 AM IST

Updated : Feb 17, 2020, 10:07 AM IST

बरेलीः कैंट थाना क्षेत्र के चनेहटा इलाके में मां सरस्वती जूनियर हाईस्कूल को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कम्प मच गया है. पत्र भेजकर स्कूल और प्रबंधक के घर को उड़ाने की धमकी दी गई है, जिसमें पुलवामा जैसे हमले को दोहराने का जिक्र किया गया है. पत्र बंद लिफाफे में प्राप्त हुआ है.

देखें वीडियो.

कैंट थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
सूचना के बाद शिकायतकर्ता के घर पर पहुंची पुलिस ने स्कूल और प्रबंधक के घर में बम तलाशा, लेकिन बम कहीं भी बरामद नहीं हुआ है. फिलहाल अभी कैंट थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. पुलिस मामले को गंभीरता से लेकर जांच कर रही है कि आखिर इस पत्र के पीछे किसकी और क्या साजिश है?

रिमोट कंट्रोल पत्र भेजने वाले के पास
मां सरस्वती जूनियर हाईस्कूल के प्रबंधक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि वह शनिवार को जब घर में आए तो उनके गेट के निचे से एक लिफाफा घर में डाला गया मिला. उन्होंने जब उस लिफाफे को फाड़कर देखा तो उसमें उनके स्कूल को और उनके घर के बच्चों को बम से उड़ाने की धमकी लिखी थी. अनिल ने बताया कि इस पत्र से वह भयभीत है. वहीं पत्र में लिखा गया था कि बम की रिमोट कंट्रोल पत्र भेजने वाले के पास है.

यह भी पढ़ेंः-डामर प्लांट से निकलने वाले धुंए से परेशान ग्रामीण, शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

कैंट थाना क्षेत्र के मां सरस्वती स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है, इसकी शिकायत स्कूल के प्रबंधक अनिल कुमार के द्वारा प्राप्त हुई थी. तत्काल कार्रवाई करते बम दस्ते के साथ उनके स्कूल और घर की तलाशी ली गई कहीं भी बम या कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है. कैंट थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके साजिशकर्ता की पड़ताल की जा रही है.
-रविंद्र कुमार, एसपी सिटी

Last Updated : Feb 17, 2020, 10:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details