बरेलीः जनपद के फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र में एक युवक ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर आत्महत्या ली. वहीं, उससे पहले उसी के गांव की रहने वाली नाबालिक लड़की ने शाहजहांपुर के कटरा थाना क्षेत्र में ट्रेन से कटकर आपनी जान दे दी. फिलहाल पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस युवक और युवती में दोस्ती की बात कह रही है पर आत्महत्या के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है.
शाहजहांपुर के कटरा थाना क्षेत्र के रहने वाले 18 वर्षीय मोनू की उसके गांव में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी से बातचीत होती थी. बताया जा रहा है किसी कारण से किशोरी ने गुरुवार की सुबह शाहजहांपुर के कटरा थाना क्षेत्र में ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी. जैसे ही युवती की आत्महत्या की जानकारी उसके ही गांव के रहने वाले किशोर मोनू को हुई तो उसने भी ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी. घटना की जानकारी लगते ही थाना फतेहगंज पूर्वी की पुलिस मौके पर पहुंच गई और मोनू के शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मोनू के आत्महत्या करने की जानकारी लगते ही उसके घर वाले भी मौके पर पहुचं गए.
यह भी पढ़ेंःचुनाव बाद बीजेपी सरकार तेल के दामों में वृद्धि करेगी, कहेंगे- यूक्रेन में शुरू है विश्वयुद्धः राजीव शुक्ला
दस किलोमीटर के अंतर में मिली दोनों की लाशें
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह शाहजहांपुर के कटरा थाना क्षेत्र में ट्रेन से कटी रेलवे लाइन पर किशोरी की लाश मिली. वहीं, कुछ घंटे बाद लगभग 10 किलोमीटर दूर युवक की भी ट्रेन से कटी लाश मिली. पुलिस की माने तो दोनों ने ट्रेन से कटकर सुसाइड किया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
जान देने वाले दोनों शाहजहांपुर के कटरा थाना क्षेत्र के उल्लास नंगला गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि दोनों में बातचीत होती थी. और दोनों एक दूसरे से मिलना-जुलना भी हुआ करता था. पर किसी कारण दोनोंने ट्रेन से कटकर अपनी जान दी है. ट्रेन से कटने वाले किशोर और किशोरी के घरवाले कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं.
बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह साजवान ने बताया कि एक किशोर का रेलवे लाइन पर पड़ा मिला था. जिसने ट्रेन से कटकर सुसाइड किया है. वहीं उसी गांव की रहने वाली एक किशोरी का 10 किलोमीटर की दूरी पर शाहजहांपुर क्षेत्र में ट्रेन से कटी लाश मिली है. संभवतः दोनों ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या की है. शवो को पंचनाम भर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है. और मामले की जांच की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप