उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: हत्या और आत्महत्या में उलझी प्रेमी युगल के मौत की कहानी - प्रेमी युगल की हत्या

उत्तर प्रदेश के बरेली में नाबालिग प्रेमी युगल की हत्या करने का मामला सामने आया है. हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि यह छात्रा और युवक एक दूसरे से प्रेम करते थे और शादी करना चाहते थे, लेकिन घर वाले राजी नहीं थे, जिसके कारण उन्होंने आत्महत्या कर ली.

etv bharat
मामले की जानकारी देते डॉ संसार सिंह, एसपी.

By

Published : Dec 12, 2019, 9:59 AM IST

बरेली: जिले में ऑनर किलिंग की सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां झूठी शान की खातिर नाबालिग प्रेमी युगल की हत्या कर दी गई और शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि पुलिस बिना किसी जांच के निष्कर्ष पर पहुंचकर इस मामले को आत्महत्या करार दी है.

मामले की जानकारी देते डॉ संसार सिंह, एसपी.

ऑनर किलिंग को बना दिया आत्महत्या

  • मामला जिले के आंवला थाना क्षेत्र के आंवला रेलवे स्टेशन के नूरपुर रेलवे फाटक के पास का है.
  • देर रात 15 साल की कक्षा 7 में पढ़ने वाली छात्रा और उसके प्रेमी युवक का शव मिला.
  • छात्रा के परिजनों का कहना है की उसकी हत्या की गई है क्योंकि उसके दोनों हाथ बंधे हुए थे.

पड़ोस के गांव के युवक से था प्रेम प्रसंग

  • आंवला के शाहबाद की छात्रा का पड़ोस के गांव बिहर के युवक से प्रेम संबंध था.
  • युवक छात्रा के घर दूध देने आता था, जिसके कारण दोनों की अच्छी दोस्ती हो गई थी.
  • दोनों छुप-छुप कर मिलते थे और फोन पर घण्टों बात करते थे.
  • इस बात की जानकारी जब लड़की के परिवार वालों को हुई थी तो उन्होंने उसे डांटा फटकारा था.
  • 15 साल की छात्रा और युवक शादी करना चाहते थे, लेकिन दोनों ही नाबालिग थे, इसलिए शादी भी नहीं कर सकते थे.

इसे भी पढ़ें- हाथरसः युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या की आशंका

बिना जांच किए निष्कर्ष पर पुलिस पहुंची

  • लड़की के परिजनों का कहना है की कल रात घर के सभी लोग पड़ोस में दावत में गए हुए थे.
  • इस दौरान युवक ने छात्रा को फोन करके बुला लिया और उसके बाद दोनों की हत्या कर दी गई.
  • इस मामले में पुलिस बिना किसी जांच के निष्कर्ष पर पहुंच गई.
  • डॉ संसार सिंह, एसपी का कहना है कि दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे और शादी करना चाहते थे.
  • दोनों के परिवार वाले शादी को राजी नहीं थे, जिस वजह से दोनों ने सुसाइड कर लिया.
  • गौर करने वाली बात यह है कि अगर दोनों ने आत्महत्या की तो छात्रा के दोनों हाथ क्यों बंधे हुए थे.
  • कहीं ऐसा तो नहीं की पहले युवक ने छात्रा की हत्या की हो और फिर खुद ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली हो.
  • बड़ा सवाल यह है की पुलिस आखिर बिना किसी जांच के निष्कर्ष पर कैसे पहुंच गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details