उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रेमी ने किया शादी से इनकार तो प्रेमिका ने खाया जहर - बरेली में प्रेमिका ने खाया जहर

बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में एक प्रेमिका ने प्रेमी के दूसरी युवती से शादी तय होने से नाराज होकर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया.

Etv bharat
प्रेमी ने किया शादी से इनकार तो प्रेमिका ने खाया जहर

By

Published : Nov 26, 2022, 6:14 PM IST

बरेलीः शहर के बारादरी थाना क्षेत्र (baradari police station area) में एक प्रेमिका ने प्रेमी की दूसरी युवती से शादी तय होने से नाराज होकर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. हालत गंभीर होने पर प्रेमिका को बरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां उसका इलाज चल रहा है.


जानकारी के मुताबिक, बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती का उसके ही मोहल्ले के एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. बताया जा रहा है कि दोनों शादी भी करना चाहते थे और एक दूसरे से शादी के वादे भी कर चुके थे. कुछ दिनों पहले प्रेमी की दूसरी युवती से शादी तय हो गई.

प्रेमिका को जब इसकी जानकारी हुई तो वह परेशान रहने लगी. उसने प्रेमी से शादी करने के लिए कहा तो उसने भी इनकार कर दिया. इससे नाराज प्रेमिका ने घर में रखा जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. घर वालों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, वहां उसका इलाज चल रहा है.

प्रेमिका ने बताया कि वह पिछले 5 सालों से प्रेमी के साथ रिलेशन में है. प्रेमी ने उससे शादी का वादा भी किया था, पर अब वह दूसरी लड़की से शादी करना चाहता है इसलिए उसने जहरीला पदार्थ खा लिया.


बारादरी थाने के इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार ने बताया कि युवती का इलाज चल रहा है. मामले की जांच की जा रही है. उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः राजश्री बोस का ऐलान, छह दिसंबर को मथुरा की शाही ईदगाह में हनुमान चालीसा पढ़कर रहेंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details