उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सर्राफा व्यापारी ने प्रेमिका की पीट-पीटकर की हत्या - भुता थाना क्षेत्र में ज्वैलर ने अपनी प्रेमिका की हत्या की

यूपी के बरेली में सर्रफा व्यापारी ने अपनी प्रेमिका की पीट-पीटकर हत्या कर दी. महिला अपने पति को छोड़कर आरोपी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी.

murder in bareilly
बरेली में महिला की हत्या.

By

Published : Jul 7, 2021, 4:52 PM IST

बरेलीःजिले के एक सर्राफा व्यापारी ने लिव इन रिशेनशिप में रह रही अपनी प्रेमिका की पीट-पीट कर हत्या कर दी. महिला अपने पति को छोड़कर सर्राफा व्यापारी के साथ पिछले एक साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी. वारदात की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

दरअसल, भुता थाना क्षेत्र में रहने वाली मीना देवी की 7 साल पहले बिथरी चैनपुर क्षेत्र में रहने वाले राजेश के साथ हुई थी. राजेश शादी के कुछ सालों बाद अपना पैतृक निवास छोड़कर भुता थाना क्षेत्र में मकान बनाकर पत्नी और दो बच्चों के साथ रहने लगा. इसी दौरान मीना के भुता थाना क्षेत्र में रहने वाले सर्राफा व्यापारी सर्वेश से प्रेम प्रसंग हो गया. इसके बाद मीना एक साल पहले अपने पति को छोड़कर सर्राफा व्यापारी सर्वेश के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी. मंगलवार को सर्वेश और मीना में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. इसके बाद सर्वेश ने मीना को पीट-पीटकर लहुलुहान कर फरार हो गया. इसके कुछ देर बाद महिला की मौत हो गई. पड़ोसियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

इसे भी पढ़ें-बलिया पूर्व जिला पंचायत सदस्य की गोली मारकर हत्या

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल के अनुसार अनुसार सर्राफा व्यापारी सर्वेश के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही मीना देवी का किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. जिसके बाद प्रेमी सर्वेश ने मीना की पीट-पीट कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी लगते ही भुता पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया. वहीं, पुलिस ने आरोपी सर्वेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details