उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रेमिका से बात करने वाले युवक को सनकी प्रेमी ने उतारा था मौत के घाट - lover murder young man

बरेली में प्रेमिका से बात करने वाले युवक को सनकी प्रेमी ने मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Aug 27, 2022, 6:31 PM IST

बरेली:जनपद में एक सनकी प्रेमी को अपनी प्रेमिका से एक युवक के बातचीत करना इतना नागवार गुजरा कि उसने युवक की गला घोट कर हत्या(young man strangled to death) कर दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.


नवाबगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले झम्मन लाल की 23 अगस्त को सड़क किनारे गन्ने के खेत में लाश मिली थी. इसके बाद नवाबगंज थाने की पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर तीनों खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की तो जांच में नाम दर्ज आरोपी बेकसूर निकले. वहीं झम्मन लाल की हत्या के पीछे गांव का ही एक युवक करन बाल्मीकि का नाम सामने आया. पुलिस ने जब करन बाल्मीकि को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो जो कहानी सामने निकल कर आई उसे सुनकर पुलिस भी दंग रह गई. करन बाल्मीकि ने झम्मन लाल की हत्या इसलिए कर दी थी क्योंकि झम्मन करन की प्रेमिका से बात करता था.


यह भी पढ़ें:बड़ी बहन के प्रेमी ने गला दबाकर की थी किशोर की हत्या, पिता के सहयोग से शव को नदी में फेंका

बरेली के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि नवाबगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले झम्मन लाल की हत्या कर दी गई(lover murder young man in bareilly) थी. जिसका खुलासा हुआ तो पता चला कि मृतक झम्मन लाल गांव की ही एक युवती से बात करता था जबकि युवती का गांव के ही करन बाल्मीकि से प्रेम प्रसंग चल रहा था. आरोपी करन को लगा कि मृतक झम्मनलाल उसके प्रेम संबधो में बाधा बन रहा है तो उसने झम्मन लाल की रस्सी से गला घोंट कर हत्या कर दी. इस मामले में आरोपी करन बाल्मीकि को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.

यह भी पढ़ें:शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को नंगा कर पेड़ से बांधकर पीटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details