बरेली:जनपद में एक सनकी प्रेमी को अपनी प्रेमिका से एक युवक के बातचीत करना इतना नागवार गुजरा कि उसने युवक की गला घोट कर हत्या(young man strangled to death) कर दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.
नवाबगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले झम्मन लाल की 23 अगस्त को सड़क किनारे गन्ने के खेत में लाश मिली थी. इसके बाद नवाबगंज थाने की पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर तीनों खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की तो जांच में नाम दर्ज आरोपी बेकसूर निकले. वहीं झम्मन लाल की हत्या के पीछे गांव का ही एक युवक करन बाल्मीकि का नाम सामने आया. पुलिस ने जब करन बाल्मीकि को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो जो कहानी सामने निकल कर आई उसे सुनकर पुलिस भी दंग रह गई. करन बाल्मीकि ने झम्मन लाल की हत्या इसलिए कर दी थी क्योंकि झम्मन करन की प्रेमिका से बात करता था.