बरेलीःकहते हैं जब किसी से प्यार हो जाता है तो इंसान सब कुछ भुला देता है. फिर चाहे वो धर्म हो जाति या परिवार. ऐसा ही एक मामला बदायूं जिले से सामने आया है. यहां मोहब्बत प्रेमी और प्रेमिका ने मजहब की दीवार तोड़कर शादी के बंधन में बंध गए. दोनों के बीच कॉलेज में पढ़ाई के दौरान प्रेम हुआ था. जी हां बदायूं के रहने वाले शिवम गुप्ता ने अपनी प्रेमिका रोशनी बेगम उर्फ रिद्धि गुप्ता से हिंदू रीति रिवाज से बरेली में शुक्रवार को शादी कर ली. रोशनी बेगम ने अपने प्रेमी की खातिर मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू रीति रिवाज से सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध गई हैं.
पढ़ाई के दौरान हुई मोहब्बत
जिले के उझानी गांव में रहने वाले शिवम गुप्ता दो साल पहले बीबीए की पढ़ाई कर रहे थे. पढ़ाई के दौरान उनके कॉलेज में बीएससी की पढ़ाई करने वाली रोशनी बेगम से मुलाकात हुई. यह मुलाकात धीरे-धीरे दोस्ती से प्यार में बदल गई और फिर दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खा लीं, लेकिन दोनों के मजहब अलग-अलग होने के चलते उनके सामने बंदिशों की दीवार खड़ी हो गई.
परिजनों ने लगाई पांबदी
रोशनी बेगम ने बताया कि लगभग एक साल पहले उनके घर वालों को उनकी प्रेम कहानी के बारे में पता चला तो बीएससी की पढ़ाई छुड़वाकर घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी. इतना ही नहीं घरवालों ने रोशनी बेगम का अपने प्रेमी शिवम गुप्ता से किसी तरह से संपर्क न हो पाए इसके लिए उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया. यहां तक कि घर की छत पर जाने पर भी पाबंदी लगा दी और दूसरी जगह निकाह करने की तैयारी करने लगे.