बरेली: जिले में जब एक प्रेमी युगल को अपने घरवालों से जान का खतरा सताने लगा तो दोनों गांव छोड़कर कही और चले गए. इसके बाद दोनों ने वीडियो संदेश के माध्यम से जिला प्रशासन सुरक्षा की गुहार लगाई. पूरा मामला बरेली के बिधरी चैनपुर क्षेत्र का है.
दरअसल, बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती को जब पता चला कि घर वाले निकाह किसी और लड़के साथ करे वाले हैं तो वह रात के अंधेरे में घर से भागकर अपने प्रेमी के पास पहुंच गई. इसके बाद दोनों गांव छोड़कर फरार हो गए.
प्रेमी जोड़े ने वीडियो जारी कर लगाई सुरक्षा की गुहार प्रेमी-प्रेमिका दोनों अलग-अलग समुदाय से हैं. गांव छोड़ने के बाद प्रेमी जोड़े ने वीडियो वायरल कर पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कहा कि, उनको धर्म के आधार पर ना देखा जाए बल्कि, इंसानियत के आधार पर देखकर उनका फैसला किया जाए. वीडियो वायरल करने के बाद प्रेमी जोड़ा थाने पहुंचा, जहां थाने में मौजूद इंस्पेक्टर मनोज त्यागी को अपनी कहानी बताई और मदद की गुहार लगाई.
इसके बाद पुलिस ने दोनों के परिजनों को थाने बुलाया. थाने पहुंचने के बाद युवती के परिजन उससे घर चलने के लिए कहते रहे, लेकिन वह अपने परिजनों के साथ जाने को राजी नहीं हुई. जिसके बाद युवती के घर वालों को बेटी की जिद्द के आगे झुकना पड़ा. इसके बाद युवती के घर वालों ने बिना किसी कार्रवाई के उसे प्रेमी के साथ जाने की इजाजत दे दी. जिसके बाद प्रेमी जोड़ा एक साथ थाने से चला गया.
पुलिस ने बाताया कि लड़का-लडक़ी थाने पर आए थे, दोनों बालिग हैं, जहां उनकी बात सुनने के बाद पुलिस ने दोनों के घरवालों को थाने पर बुलाया. काफी देर बातचीत करने के बाद लड़की ने अपने प्रेमी के साथ ही जाने की बात कही. वहीं लड़की के घर वाले इस मामले में कोई कार्रवाई न करने की बात लिखित में देकर वापस लौट गए. जिसके बाद लड़का-लड़की दोनों को भी थाने से जाने दिया गया.
इसे भी पढे़ं:कोरोना काल में आबकारी विभाग को पियक्कड़ों की फिक्र! दारूबाजों की बल्ले बल्ले