उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रेमी युगल ने जहर खाकर की आत्महत्या, मौके पर पहुंची पुलिस - crime news

यूपी के बरेली में थाना क्योलड़िया मे एक प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों के अलग-अलग समुदाय के होने के कारण लड़की के घरवालों ने उसकी शादी बिना उसकी मर्जी की कहीं और कर दी थी. वहीं इस घटना के बाद गांव मे होली की खुशियां मातम में बदल गयी हैं.

प्रेमी युगल ने जहर खाकर की आत्महत्या
प्रेमी युगल ने जहर खाकर की आत्महत्या

By

Published : Mar 31, 2021, 2:17 PM IST

बरेली: यूपी के बरेली में सनसनीखेज वारदात सामने आयी है. बरेली के थाना क्योलड़िया मे एक प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों का पंचनामाभर कर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. वहीं इस घटना के बाद गांव मे होली की खुशियां मातम में बदल गयी हैं.

प्रेमी युगल ने जहर खाकर की आत्महत्या
गांव वालों ने बताया कि दोनों गांव के ही रहने वाले हैं. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों के अलग-अलग समुदाय के होने के कारण लड़की के घरवालों ने उसकी शादी बिना उसकी मर्जी की कहीं और कर दी थी. लड़की होली मनाने मायके आई हुई थी. बुधवार सवेरे दोनों के शव गांव के बाहर मिले हैं. इस घटना से पूरे गांव मे सन्नाटा पसरा पड़ा है. एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि बरेली के थाना क्योलड़िया के गांव मे एक प्रेमी जोड़े ने एक साथ जहर खाकर आत्महत्या कर ली है. गांव वालों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पंहुची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. पुलिस को घटना स्थल से जहर के सबूत मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details