बरेली: जिले में एक बार फिर लव जिहाद (Love Jihad in Bareilly) का मामला सामने आया है. पीलीभीत के मेडिकल स्टोर मालिक ने मुरादाबाद की एक युवती को डॉक्टर बताते हुए हिंदू बनकर उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. बाद में धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहा था. युवती की शिकायत पर बरेली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी देते हुए सीओ प्रथम श्वेता यादव बरेली की कोतवाली पुलिस को एक युवती ने फोन कर मदद की गुहार लगाते हुए बताया कि पीलीभीत का रहने वाला विशाल उर्फ चांद उसे बहला-फुसलाकर बरेली के एक गेस्ट हाउस में लेकर आया है. यहां उसके साथ उसने बलात्कार किया है और धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा है. युवती के कॉल के बाद कोतवाली पुलिस ने गेस्ट हाउस में छापा मारकर युवक और युवती को बरामद कर कोतवाली ले आई. यहां पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने पीलीभीत के रहने वाले विशाल उर्फ चांद के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि 1 महीने पहले ही उसको पता चला कि जिस युवक को वह विशाल मानकर प्यार करती है वह भी मुस्लिम युवक चांद है. चांद पीलीभीत का रहने वाला है और शादीशुदा दो बच्चों का बाप है. जैसे ही यह बात उसे पता चली तो उसके पैरों के तले की जमीन खिसक गई. पीड़िता ने बताया कि उसने मामले की शिकायत करना चाही तो चांद ने उसके अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी दी. जिसकी वजह से उसने किसी से उसकी शिकायत नहीं की थी. पीड़िता ने बताया कि बुधवार को फिर आरोपी विशाल उर्फ चांद ने बरेली के गेस्ट हाउस में ले आया. यहां से उसने तरह से पुलिस से संपर्क कर मदद की गुहार लगाई.
यह भी पढ़ें- फेसबुक पर धर्म बदलकर लड़कियों को भेजता था अश्लील फोटो और मैसेज, पुलिस ने दबोचा
सीओ प्रथम श्वेता यादव ने बताया कि मुरादाबाद की रहने वाली एक युवती के द्वारा पीलीभीत के मेडिकल स्टोर चलाने वाले विशाल उर्फ चांद के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि 6 महीने पहले पीलीभीत के रहने वाले युवक ने अपना नाम विशाल और खुद को डॉक्टर बताया था, जिसके बाद उसे हिंदू धर्म का विशाल मानकर युवती उसके प्रेम जाल में फंसती चली गई.