बरेली: Love Couple Suicide Attempt Case Update:जिले में एक प्रेम कहानी का दु:खद अन्त हो गया. मीरगंज थाना क्षेत्र के सिधौंली गांव में मंगलवार को दिल दहलाने वाली घटना सामने आई. दो दिन पहले प्रेमी की जहर खाने से मौत हो गई थी. प्रेमी की मौत की खबर मिलते ही प्रेमिका ने भी दोपहर में जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान गुरुवार की शाम प्रेमिका ने भी दम तोड़ दिया. दोनों परिवार के लोगों ने थाने पर एक दूसरे के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है.
पढ़ें-प्रेमी की हुई संदिग्ध मौत तो प्रेमिका ने भी खा लिया जहर
मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव सिंधौली में बीते मंगलवार की सुबह प्रेमी की जहर खाने से मौत हो गई थी. इसकी सूचना मिलते ही प्रेमिका ने भी जहर खा लिया. आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के तीसरे दिन, यानी गुरुवार को प्रमिका की भी मौत हो गई. इस घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया.
पढ़ें-प्रेमी की हुई संदिग्ध मौत तो प्रेमिका ने भी खा लिया जहर