उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: नंदी भगवान पी रहे दूध, सैकड़ों की संख्या में जुटे श्रद्धालु

यूपी के बरेली मीरगंज के गांव सैंजना में शिव मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है. इस मंदिर में नंदी भगवान की मूर्ति दूध पी रही है. स्थानीय लोगों की मानें तो यह सिलसिला गुरूवार दोपहर से चल रहा है.

नंदी भगवान की मूर्ति को दूध पिलाने दूर-दूर से आए श्रद्धालू.

By

Published : Jul 26, 2019, 11:40 AM IST

बरेली:20 साल पहले भारत में पहली बार नंदी के दूध पीने की घटना ने पूरे विश्व को आश्चर्यचकित कर दिया था. वैज्ञानिकों ने दावा किया था कि यह अंधविश्वास है, लेकिन कोई भी यह साबित नहीं कर पाया था कि आखिर दूध जा कहां जा रहा है. एक बार फिर नंदी भगवान के दूध पीने की बात ने सनसनी फैला दी है.

भक्तों का लगा तांता-

  • मीरगंज के गांव सैंजना में शिव मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है.
  • इस मंदिर में नंदी भगवान की मूर्ति दूध पी रही है.
  • स्थानीय लोगों की मानें तो यह सिलसिला गुरूवार दोपहर से चल रहा है.
  • भारी संख्या में श्रद्धालु दूर-दूर से नंदी भगवान की मूर्ति को दूध पिलाने के लिए आ रहे हैं.

लग रहे भोले शंकर के जयकारे-
मीरगंज के गांव सैंजना में श्रद्धालु नीरज ने दूध के चम्मच को नंदी भगवान की मूर्ति के मुंह के पास लगाया. मुंह के पास लगाते ही सारा दूध मूर्ति के मुंह में चला गया. इस घटना से चकित नीरज ने अपने साथ आए अन्य श्रद्धालुओं को बताया. सभी नंदी की मूर्ति के पास एकत्रित हो गए और नंदी को दूध पिलाने लगे. शाम होते-होते मंदिर के पास भारी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई और मंदिर में भगवान शंकर के जयकारे लगने लगे.

नंदी भगवान की मूर्ति को दूध पिलाने दूर-दूर से आए श्रद्धालू.

नन्दी भगवान के साथ सेल्फी-
लोगों का कहना था कि भगवान नंदी भी भक्तों को निराश नहीं करते हुए उनके द्वारा अर्पित दूध को ग्रहण करने में देर नहीं कर रहे हैं. अद्भुत चमत्कार से चकित लोगों ने नन्दी भगवान के साथ वीडियो बनाना और सेल्फी लेना शुरू कर दिया.

वीडियो में दूध पी रहे नंदी-
नंदी भगवान के दूध पीने का एक वीडियो भी वायरल हो गया है. वीडियो में एक महिला चम्मच से मूर्ति के मुंह पर दूध लगा रही है, चंद सेकेंड में चम्मच खाली हो जा रहा है. आस-पास के लोग इसकी फोटो और वीडियो बनाते दिखाई दे रहे हैं.

ऐसा 30 साल पहले भी हुआ था-
गाँव के 80 वर्षीय गंगा राम ने बताया कि 30 साल पहले गणेश जी की प्रतिमा ने भी आश्चर्यजनक रूप से दूध पिया था. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details