बरेली: शनिवार शाम बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने पीलीभीत बाईपास पर एक पेंट स्टोर से तमंचे के बल पर 30 हजार रुपये लूट लिए. यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश में चेकिंग शुरू कर दी, लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल सका.
ये है पूरा मामला
पीलीभीत बाईपास पर सतीपुर चौराहे के पास पेंट स्टोर हैं. उसके मालिक रफत अहमद ने बताया कि शनिवार शाम करीब साढे़ सात बजे दुकान पर उनका बेटा असद बैठा था. नौकर शिशुपाल भी मौजूद था. इसी बीच एक बाइक से तीन बदमाश दुकान पर पहुंचे. तीनों के चेहरों पर मास्क लगा था. एक ने हेलमेट भी लगा रखा था. रफत ने बताया कि पहले दो बदमाश दुकान में घुसे. इसके बाद तीसरा भी पहुंच गया. एक बदमाश ने असद पर तमंचा तानकर शोर न मचाने की हिदायत दी. इसके बाद तिजोरी में रखे करीब तीस हजार रुपये लूट लिए. इसके बाद तीनों बदमाश बाइक से बीसलपुर चौराहे की ओर भाग निकले. बारादरी पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की और बदमाशों की तलाश में चेकिंग शुरू करा दी गई. इसके बाद भी बदमाशों का पता नहीं लग सका. रफत की तहरीर पर बारादरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है.