बरेली: जिले में 23 अप्रैल को हुए लोकसभा चुनावों के शांतिपूर्वक संपन्न होने के बाद अब प्रशान ने 23 मई को होने वाली निष्पक्ष काउंटिक के लिए कमर कस ली है. इस मामले में शनिवार को जिलाधिकारी समेत आला अधिकारी के नेतृत्व में एक मीटिंग आयोजित की.
क्यों आयोजित की गई मीटिंग
- इस मीटिंग में जिलाधिकारी ने बताया कि इस बार काउंटिंग परसाखेड़ा के वेयर हाउस में कराई जाएगी.
- काउंटिंग को सुव्यवस्थित ढंग से कराने के लिये प्रशासन ने करीब 171 टीमें लगाने की बात कही है.
- इस मीटिंग में सभी कार्मिक और माइक्रो आब्जर्वर को सभी प्रकार की ट्रेनिंग दी गयी.
- कार्मिक और माइक्रो आब्जर्वर की ट्रेनिंग की अध्यक्षता कराएंगे जिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह.
क्या होगी काउंटिंग की प्रक्रिया