बरेली:लॉकडाउन ने हर वर्ग के लोगों की समस्या बढ़ा दी है. इसी के तहत अब अन्नदाता किसानों के सामने भी कई समस्याएं आ रही हैं. तैयार फसल को काटने के लिए मजदूर नहीं मिलने के कारण वह खुद अपने परिवारों के साथ काटने पहुंच रहे हैं.
ऐसे में उनके सामने सबसे बड़ी समस्या फसल काटने के लिए पर्याप्त औजार और मशीन उपलब्ध नहीं हो पाना है. पहले से जो भी मशीनें उनके पास उपलब्ध हैं उनके भी पार्ट खराब होते जा रहे हैं. जिसे ठीक कराने के लिए मैकेनिक तक नहीं मिल पा रहे हैं.