बरेली:यूपी में महिलाओं पर जुर्म थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला बरेली का है, जहां एक महिला का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया. यहीं नहीं, जब महिला ने इसका विरोध किया तो उसे डंडों से पीटा गया. खास बात ये रही कि इस दौरान तमाम लोग तमाशबीन बने घटनाक्रम का वीडियो बनाते रहे, लेकिन किसी ने उसे बचाने का प्रयास नहीं किया. पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
- दो दिन पहले भोजीपुरा थाना क्षेत्र के घघोरी गांव में कुछ लोग गुरुबचन सिंह के घर आए.
- आरोपी गुरुबचन की पत्नी को जबरदस्ती ले जाने लगे.
- जब गुरुबचन सिंह ने इसका विरोध किया तो उसे जमकर पीटा गया.
- दबंगों ने गुरुबचन सिंह की पत्नी को भी पीटा और दिनदहाड़े अपहरण करके ले गए.
- सोनम कुर्मी है और उसका पति गुरुबचन एससी है.
- एक साल पहले दोनों ने घर से भागकर लव मैरिज की.
- दोनों शहर छोड़कर कहीं और जाकर रहने लगे.
- चार दिन पहले ही दोनों गांव वापस आए थे.
- इसकी भनक जब सोनम के परिवार वालों को लगी तो वो लोग उसकी ससुराल पहुंच गए और उसे मारपीट कर अपहरण करके ले गए.