उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: पति को पीटकर जमीन पर गिराया, पत्नी को जबरदस्ती बाइक पर बिठा ले गए लोग - बरेली में अपरहरण का लाइव वीडियो

भोजीपुरा थाना क्षेत्र में एक महिला का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया. इस दौरान लोग मोबाइल में वीडियो बनाने में व्यस्त रहें. किसी ने भी उसे बचाने का प्रयास नहीं किया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस अफसरों का कहना है कि जल्द ही आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

विवाहिता का दिनदहाड़े हुआ अपहरण.

By

Published : Jul 3, 2019, 7:45 PM IST

बरेली:यूपी में महिलाओं पर जुर्म थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला बरेली का है, जहां एक महिला का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया. यहीं नहीं, जब महिला ने इसका विरोध किया तो उसे डंडों से पीटा गया. खास बात ये रही कि इस दौरान तमाम लोग तमाशबीन बने घटनाक्रम का वीडियो बनाते रहे, लेकिन किसी ने उसे बचाने का प्रयास नहीं किया. पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विवाहिता का दिनदहाड़े हुआ अपहरण.
यह है पूरा मामला-
  • दो दिन पहले भोजीपुरा थाना क्षेत्र के घघोरी गांव में कुछ लोग गुरुबचन सिंह के घर आए.
  • आरोपी गुरुबचन की पत्नी को जबरदस्ती ले जाने लगे.
  • जब गुरुबचन सिंह ने इसका विरोध किया तो उसे जमकर पीटा गया.
  • दबंगों ने गुरुबचन सिंह की पत्नी को भी पीटा और दिनदहाड़े अपहरण करके ले गए.
  • सोनम कुर्मी है और उसका पति गुरुबचन एससी है.
  • एक साल पहले दोनों ने घर से भागकर लव मैरिज की.
  • दोनों शहर छोड़कर कहीं और जाकर रहने लगे.
  • चार दिन पहले ही दोनों गांव वापस आए थे.
  • इसकी भनक जब सोनम के परिवार वालों को लगी तो वो लोग उसकी ससुराल पहुंच गए और उसे मारपीट कर अपहरण करके ले गए.

सोनम के परिजनों ने किया हमला-

  • सोनम के मायके वालों ने गुरुबचन सिंह के घर पर हमला बोल दिया.
  • हमला करने वालों में अरविंद, रणबीर सिंह, महिपाल सिंह, अमर सिंह, रिपांशु, संजय के साथ अन्य शामिल थे.
  • असलहों से लैस आए हुए लोगों ने लाठी-डंडों से वार कर के गुरबचन को बुरी तरह पीटा.
  • इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
  • गुरुबचन को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोजीपुरा ले जाया गया.
  • हालत गंभीर होने की वजह से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
  • पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर ही सोनम को बरामद कर लिया.
  • अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

इस मामले में भोजीपुरा थाने में आईपीसी की धारा 147, 148, 364, 452, 323, 504, और एससी/एसटी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
- डॉ. संसार सिंह, एसपी ग्रामीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details