बरेली :जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र में मीरगंज से दवा लेकर लौट रहे गाड़ी के ड्राइवर को सड़क पार करते समय तेंदुआ दिखाई दिया. गाड़ी के ड्राइवर ने गाड़ी रोककर लाइट तेंदुए की तरफ की और वीडियो भी बना ली. इसके बाद इलाके में तेंदुआ होने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इससे लोगों में दहशत भी है.
बरेली में सड़क पर तेंदुआ देख ग्रामीणों में दहशत, जानें क्या हुई घटना दरअसल, मीरगंज थाना इलाके के गांव कपूरपुर के निवासी जितेंद्र सिंह मीरगंज से रात्रि 11 बजे दवाई लेकर लौट रहा था. समसपुर गांव से निकलते ही जैसे ही वह गांव कपूरपुर के जंगल के पास पहुंचा, तभी मोड़ पर गाड़ी मोड़ते समय उसे सड़क पार करता हुआ तेंदुआ दिखाई दिया.
तेंदुआ देखते ही दहशत में आए जितेंद्र सिंह ने गाड़ी रोककर गाड़ी की लाइट सड़क किनारे तेंदुए की ओर मोड़ दी. इसके बाद तेंदुए की वीडियो बनानी शुरू कर दी. हालांकि कुछ ही मिनट में तेंदुआ गाड़ी की लाइट देखकर जंगल की तरह भाग गया.
यह भी पढ़ें :जानिए अब्दुल्ला आजम के खिलाफ अपना प्रत्याशी उतारने के सवाल पर क्या बोलीं अनुप्रिया पटेल
तेंदुए की दहशत में गांव वाले
जितेंद्र ने जंगल में तेंदुआ होने की जानकारी गांव में जा कर दी तो ग्रामीणों को विश्वास नहीं हुआ. इसके बाद जितेंद्र ने खुद के द्वारा बनाई हुई वीडियो ग्रामीणों को दिखाई. इसके बाद कपूरपुर समेत आसपास के गांवों में दहशत का माहौल बन गया. वहीं, जितेंद्र द्वारा बनाई गई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. इसे देखकर भी इलाके में दहशत है. हालांकि इस वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता.
हरकत में आया वन विभाग
मीरगंज क्षेत्र में तेंदुआ देखे जाने और उसके बाद जितेंद्र सिंह द्वारा बनाई गई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वन विभाग के रेंजर संतोष कुमार ने बताया कि फोन आया था. तेंदुआ होने की जानकारी हुई है. कपूरपुर गांव के लोगों को अलर्ट किया जा रहा है. इलाके के ग्रामीणों से अनुरोध किया गया है कि एक या दो की संख्या में ग्रामीण न निकलें बल्कि झुंड बनाकर निकले.