बरेली/ हमीरपुर: बरेली में मंगलवार को बरेली तहसील में लेखपालों ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. लेखपालों का कहना है कि सीएम योगी से अपनी मांगों को जायज बताते हुए जल्द ही उनको पूरा करने की मांग की है. इससे तहसील में आने वाले किसानों को दिक्कतों का सामना न करना पड़ रहा है.
ये हैं 8 सूत्रीय मांगें
- वेतन विसंगति को दूर करना.
- पेंशन विसंगति को दूर करना.
- लेखपालकों को मोटरसाइकिल भत्ते के रूप में 1500 रुपये दिए जाएं.
- स्टेशनरी भत्ते के रूप में 750 रुपये दिए जाएं.
- विशेष भत्ते के रूप में 2000 रुपये की मांग की है.
- लेखपाल का ग्रेड पे 2800 किया जाए जो 2000 रुपये है.
- लेखपाल का पदनाम उपराजस्व निरीक्षक किया जाए और शैक्षिक योग्यता स्नातक की जाए.
- उत्तर प्रदेश के लेखपालों को मध्यप्रदेश के पटवारियों की भांति प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना काम करने के लिए 18 रुपये प्रति खाते में दिये जायें.