उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश में लेखपालों का धरना जारी, मांगे पूरी न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी - हमीरपुर समाचार

उत्तर प्रदेश के बरेली सहित हमीरपुर में लेखपालों की 8 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया. लेखपालों का कहना है कि यदि प्रशासन ने हमारी मांगें जल्द से जल्द पूरी नहीं कीं तो हम बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे.

etv bharat
लेखपालों का धरना जारी

By

Published : Dec 18, 2019, 9:20 AM IST

बरेली/ हमीरपुर: बरेली में मंगलवार को बरेली तहसील में लेखपालों ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. लेखपालों का कहना है कि सीएम योगी से अपनी मांगों को जायज बताते हुए जल्द ही उनको पूरा करने की मांग की है. इससे तहसील में आने वाले किसानों को दिक्कतों का सामना न करना पड़ रहा है.

लेखपालों का धरना जारी

ये हैं 8 सूत्रीय मांगें

  • वेतन विसंगति को दूर करना.
  • पेंशन विसंगति को दूर करना.
  • लेखपालकों को मोटरसाइकिल भत्ते के रूप में 1500 रुपये दिए जाएं.
  • स्टेशनरी भत्ते के रूप में 750 रुपये दिए जाएं.
  • विशेष भत्ते के रूप में 2000 रुपये की मांग की है.
  • लेखपाल का ग्रेड पे 2800 किया जाए जो 2000 रुपये है.
  • लेखपाल का पदनाम उपराजस्व निरीक्षक किया जाए और शैक्षिक योग्यता स्नातक की जाए.
  • उत्तर प्रदेश के लेखपालों को मध्यप्रदेश के पटवारियों की भांति प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना काम करने के लिए 18 रुपये प्रति खाते में दिये जायें.

हमीरपुर:वेतन विसंगति सहित अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलनरत लेखपाल मंगलवार को एक बार फिर कार्य बहिष्कार कर सदर तहसील में धरने पर बैठे. लेखपालों ने लंबित मांगों को शासन द्वारा जल्द से जल्द पूरा किए जाने की मांग करने के साथ ही यह चेतावनी भी दी कि यदि शासन ने लेखपालों की मांगों को लेकर जल्द सकारात्मक कदम नहीं उठाया तो जल्द ही सभी लेखपाल बड़ा आंदोलन करेंगे.

यदि शासन ने लेखपालों की मांगों को गंभीरता से लेते हुए जल्द सकारात्मक कदम नहीं उठाया तो सभी लेखपाल लखनऊ में विधानभवन का घेराव करने को बाध्य होंगे.
-शिवमूरत शुक्ल, जिला मंत्री, लेखपाल संघ

ABOUT THE AUTHOR

...view details