उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Sadhvi Prachi का बयान, स्वरा भास्कर को सोचकर लेना चाहिए था फैसला, श्रद्धा और निक्की जैसे हो सकता है हाल - स्वरा भास्कर की शादी

बरेली में साध्वी प्राची (Vishwa Hindu Parishad Sadhvi Prachi) ने भारत के जल्द ही हिंदू राष्ट्र घोषित होने का दावा किया. उन्होंने कहा कि भारत में सबके पूर्वज हिंदू थे, तलवार की डर से इन्होंने पहनी सलवार. वहीं, वीएचपी नेता अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) पर फहद अहमद से शादी को लेकर जमकर हमला बोला.

बरेली में साध्वी प्राची
बरेली में साध्वी प्राची

By

Published : Feb 20, 2023, 3:03 PM IST

बरेली में साध्वी प्राची का बयान

बरेलीः विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची ने स्वरा भास्कर सोमवार को बरेली पहुंची. इस दौरान उन्होंने भारत के हिंदू राष्ट्र होने की बात दोहराते हुए विरोधियो पर निशाना साधा. साध्वी प्राची ने कहा इस दौरान अभिनेत्री स्वारा भास्कर पर हमला बोला और कहा कि स्वरा भास्कर पहले ही हिंदू विरोधी बयान देती रही है. मुझे पहले ही लग रहा था कि वो किसी दूसरे मजहब में शादी करेगी. लेकिन अब उन्होंने फहद अहमद से शादी करके सिद्ध कर दिया कि वह हिंदू विरोधी है.

बरेली के सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीतर करते हुए विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची ने कहा कि 'स्वरा भास्कर पर जमकर हमलावर रहीं. उन्होंने कहा कि अपनी शादी के बारे में सोच-समझकर फैसला लेना चाहिए था. शायद उन्होंने श्रद्धा हत्याकांड को गहराई से नहीं देखा. उसके 35 टुकड़े हुए थे. उन्होंने केवल उसके बारे में सुना होगा. अगर स्वरा एक बार वो फ्रिज देख लेती न जिसमें आफताब ने श्रद्धा के टुकड़े रखे थे. उन्हें उसके बाद निर्णय लेना चाहिए था और अभी जो निक्की का हुआ उसका भी यही कारण है. उनकी भी यह स्थिति बन सकती है. उन्हें सोच-समझकर अपने जीवन का फैसला लेना चाहिए.'

ये भी पढ़ेंःMeerut News : महिला ने जिसके लिए अपने पति को छोड़ा उसी ने कर दिया बेघर, जानिए क्यों

वहीं हिंदू राष्ट्र को लेकर साध्वी प्राची ने कहा कि जल्द ही भारत हिंदू राष्ट्र घोषित होगा. भारत जल्द ही अखंड भारत बनेगा. भारत में रहने वाले सभी लोगो के बुजुर्ग हिंदू थे. मदनी ने भी ओम और अल्लाह एक ही है ये कहा है. हम सभी को घर वापसी का न्योता देते है. हिंदुस्तान का विभाजन धर्म के आधार पर हुआ था. इसलिए हिंदुस्तान हिंदुओ के लिए है. भारत में जो मुस्लिम है आज जो मुस्लिम है सबने धर्म परिवर्तन किया है. उन्होंने तलवार की डर से सलवार पहन लिया. वहीं आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान कि 'प्रत्येक भारतीय के पूर्वज हिन्दू है' का भी साध्वी प्राची ने समर्थन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details