बरेली: बढ़ते कोरोना महामारी के बीच उत्तर प्रदेश में रविवार को साप्ताहिक लॉकडाउन के मौके पर सैनिटाइजेशन का काम जारी है. संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए बरेली में नगर निगम की टीम पूरे शहर में सैनिटाइजेशन का काम कर रही है. अपर नगर आयुक्त अजीत सिंह का कहना है कि फ़ायर ब्रिगेड की गाड़ियों के साथ नगर निगम की 11 टीम जिले में सैनिटाइजेशन का काम कर रही है.
बरेली को किया जा रहा सैनिटाइज रामनगरी अयोध्या को भी किया गया सैनिटाइज
प्रदेश में संपूर्ण लॉक डाउन होने और कोरोना से बचाव के दृष्टिगत संपूर्ण नगर में बड़े स्तर पर सैनिटाइजेशन का अभियान चलाया गया. इस अभियान का प्रारंभ नगर निगम अयोध्या के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय के द्वारा टेढ़ी बाजार चौराहे से हरी झंडी दिखाकर सैनिटाइजेशन की टीमों को टैंकरों के साथ रवाना किया गया. इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त सच्चिदानंद सिंह, सहायक नगर आयुक्त हरीश चंद्र सिंह, मुख्य सफाई निरीक्षक कमल कुमार, सफाई निरीक्षक राकेश कुमार वर्मा आदि कर्मचारी मौजूद रहे.
बिजनौर जनपद भी हुआ सैनिटाइज
कोविड-19 की रोकथाम के लिए रविवार को प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में शहर को सैनिटाइज किया गया. फायर ब्रिगेड की टीम ने जिले के सभी तहसीलों में जाकर सैनिटाइजर का छिड़काव किया. जगह-जगह सैनिटाइजेशन का कार्य अब भी चल रहा है. सैनिटाइजेशन में चूने और ब्लीचिंग पाउडर का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.
हापुड में अग्निशमन विभाग ने शहर को किया सेनेटाइज
आपको बता दें कि कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए हापुड़ का स्वास्थ्य विभाग सक्रिय है. यूपी में लॉकडाउन के पहले दिन शासन के आदेश पर अग्निशमन विभाग के चीफ फायर ऑफिसर मनु शर्मा अपने सभी अधिकारियों के साथ मुख्य मार्गो को सैनिटाइज करते नजर आए. वही चीफ फायर ऑफिसर मनु शर्मा का कहना है कि वह शासन के निर्देश पर सभी भीड़-भाड़ वाले जगहों को सेनेटाइज कर रहे हैं.
उन्नाव में भी हुआ सेनेटाइजेशन का काम
कोरोना को मात देने के लिए उन्नाव में भी सेनेटाइजेशन का काम किया गया. यहां कोरोना कर्फ्यू को जिला प्रशासन और नगर पालिका, फायर ब्रिगेड के साथ-साथ पुलिसकर्मियों ने मिलकर जिले को सेनेटाइज करने का काम किया. उन्नाव में चौक-चौराहों से लेकर गली मोहल्ले और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर वायरस नासक दवाओं का छिड़काव किया गया.