उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीनों को हड़पने वाला भूमाफिया गिरफ्तार

बरेली पुलिस ने एक भूमाफिया को गिरफ्तार किया है. वह फर्जी दस्तावेजों के आधार पर धोखाधड़ी कर लोगों की जमीने हड़प लेता था. भूमाफिया पर 14 मुकदमे दर्ज हैं.

भूमाफिया गिरफ्तार
भूमाफिया गिरफ्तार

By

Published : Jul 23, 2022, 10:54 AM IST

बरेली: पुलिस ने शुक्रवार को एक भूमाफिया को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी दस्तावेजों के आधार पर धोखाधड़ी कर भोले-भाले लोगों की जमीनों को हड़प लेता था. उस पर एक-दो नहीं, बल्कि 14 मुकदमे दर्ज हैं.

इज्जतनगर थाना क्षेत्र के भूमाफिया लोटन सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया. लोटन सिंह पर अधिकतर भूमि कब्जाने, गुंडागर्दी, मारपीट और जानलेवा हमले के मामले हैं. भूमाफिया लोटन सिंह पर आरोप है कि वह भोले-भाले लोगों की जमीनों के फर्जी कागजात बनवाकर धोखाधड़ी करके अवैध रूप से उन पर कब्जा कर लेता था. जब कोई उनका विरोध करता था तो उसके साथ मारपीट, गाली-गलौज कर जानलेवा हमला भी कर देता था. पुलिस काफी समय से भू माफिया लोटन सिंह की तलाश कर रही थी.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक.

यह भी पढ़ें:रामपुर: ISI की धमकी से दहशत में 4 हिंदू परिवार, एजेंसियां अलर्ट

पुलिस अधीक्षक नगर रविंद्र कुमार ने बताया कि लोटन सिंह नाम के एक भूमाफिया को इज्जतनगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह जमीनों पर अवैध कब्जा करता था और उनके फर्जी कागजात बनवाकर धोखाधड़ी कर उनको हड़प लेता था. बरेली के अलग-अलग स्थानों में लोटन सिंह पर 14 मुकदमे दर्ज हैं. लोटन सिंह 2011 में अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में जेल भी जा चुका है. फिलहाल, आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details